आईलिड पर प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिकता है और स्मजिंग कम होती है। यह बेस को सेट करके स्मोकी आईज को परफेक्ट लुक देता है।
स्मोकी लुक के लिए ब्लेंडिंग ब्रश का उपयोग करें, ताकि शेड्स अच्छे से मिक्स हो सकें और हार्श लाइन्स न बनें।
स्मोकी आईज के लिए ऐसे काजल या लाइनर का उपयोग करें जो स्मज प्रूफ हो, ताकि बाद में लुक खराब न हो और मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
स्मोकी आई मेकअप में जरूरत से ज्यादा ब्लेंडिंग न करें। ज्यादा ब्लेंड करने से मेकअप गंदा और फैल सकता है। हल्के हाथों से ब्लेंड करें और स्मूद फिनिश पाएं।
सही डार्क और लाइट शेड्स का कॉम्बिनेशन बनाएं। ब्लैक और ग्रे के साथ ब्राउन टोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि लुक ज्यादा गहरा न लगे।
मेकअप करने से पहले ज्यादा मॉइस्चराइजर क्रिम न लगाएं और आखिर में मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और स्मोकी लुक परफेक्ट बना रहता है।