Smokey Eye का हो न जाए सत्यानाश, इन 5 तरीकों से बचाएं मेकअप
Other Lifestyle Nov 03 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
प्राइमर का इस्तेमाल करें
आईलिड पर प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिकता है और स्मजिंग कम होती है। यह बेस को सेट करके स्मोकी आईज को परफेक्ट लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सही ब्रश चुनें
स्मोकी लुक के लिए ब्लेंडिंग ब्रश का उपयोग करें, ताकि शेड्स अच्छे से मिक्स हो सकें और हार्श लाइन्स न बनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्मज प्रूफ काजल/लाइनर चुनें
स्मोकी आईज के लिए ऐसे काजल या लाइनर का उपयोग करें जो स्मज प्रूफ हो, ताकि बाद में लुक खराब न हो और मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओवर ब्लेंडिंग न करें
स्मोकी आई मेकअप में जरूरत से ज्यादा ब्लेंडिंग न करें। ज्यादा ब्लेंड करने से मेकअप गंदा और फैल सकता है। हल्के हाथों से ब्लेंड करें और स्मूद फिनिश पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रंगों का सही कॉम्बिनेशन
सही डार्क और लाइट शेड्स का कॉम्बिनेशन बनाएं। ब्लैक और ग्रे के साथ ब्राउन टोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि लुक ज्यादा गहरा न लगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सेटिंग स्प्रे का उपयोग
मेकअप करने से पहले ज्यादा मॉइस्चराइजर क्रिम न लगाएं और आखिर में मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और स्मोकी लुक परफेक्ट बना रहता है।