Hindi

मिथुन चक्रवर्ती की बहूरानी सी पहनें 10 साड़ी, लगेंगी ब्यूटीफुल वूमन

Hindi

स्क्वायर प्रिंट सी-ग्रीन साड़ी

मिथुन चक्रवर्तीक की बहूरानी ने सी-ग्रीन साड़ी पहनी है। जिस पर स्क्वायर प्रिंट डिजाइन बनाया गया है। इसमें डार्क ग्रीन और ऑरेंज कलर को भी शामिल किया गया है। जो काफी सुंदर लग रही है।

Image credits: Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi

नेट की साड़ी

नेट की साड़ी पर ग्रीन कलर की बूटी काफी सुंदर लग रही है। इसके साथ बॉर्डर चौड़ा रखा गया है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में पहन सकती हैं।

Image credits: Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी

गोल्डन कलर की साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। सीक्वेंस साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर चुन सकती हैं। लेकिन नाइट पार्टी के लिए ज्यादा परफेक्ट होती है।

Image credits: Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi

रेड नेट की साड़ी

अगर बलम जी को दीवाना बनाना है तो फिर अदाकारा के इस साड़ी को चुनें। झिल्लीदार रेड कलर की साड़ी में आप अपने खूबसूरत बदन को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi

येलो बनारसी सिल्क साड़ी

किसी भी पर्व त्योहार में इस रंग की साड़ी जान डालने का काम करती है। येलो बनारसी सिल्क साड़ी क्लासिक के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक भी देती है। इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi

पर्पल बनारसी सिल्क

पर्पल कलर काफी चटक रंग होता है इसलिए बहुत कम महिलाएं इसे पहनती हैं। लेकिन यकीन मानिए अगर आप पर्पल बनारसी सिल्क साड़ी पहन लीं तो हर कोई आपके हुस्न का दीवाना हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

रेड ब्लाउज विद व्हाइट साड़ी

रेड ब्लाउज के साथ रेडी टू वियर व्हाइट साड़ी में महाक्षय चक्रवर्ती की पत्नी कयामत ढाह रही हैं। कॉकटेल पार्टी में आप इस लुक को चुन सकती हैं।

Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi

कटआउट लेस से सजी प्लेन लाइट ग्रीन साड़ी

किटी पार्टी के लिए आप इस तरह से साड़ी स्टाइल कर सतकी हैं। कटआउट लेस से सजी साड़ी को रेड कलर का ब्लाउज कंप्लीमेंट कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी प्रिंट स्काई कलर की साड़ी

घर पर अगर खूबसूरत बहूरिया बनकर रहना है तो इस तरह की साड़ी वार्डरोब में जरूर शामिल करें। कैजुअल घर पर आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

गुलदस्ता सलवार सूट के 9 पैटर्न! Rohit Bal के डिजाइन जो दिल चुरा लेंगे

सर्दियों में फैशन रहेगा Tiptop, देखें लेटेस्ट Women Sweater Trends

स्टाइल+संस्कार का संगम, पहनें ये 8 बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

सर्दी में गर्मी का अहसास ! दोस्त की शादी में पहनें ये Velvet Outfits