Hindi

स्टाइल+संस्कार का संगम, पहनें ये 8 बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

Hindi

क्लासिक बोट नेक ब्लाउज

सादा, बिना किसी अतिरिक्त डिजाइन के इस बोटनेक डिजाइन को आप कॉटन के साड़ी के साथ जोड़कर क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बोट नेक ब्लाउज विद कढ़ाई वर्क

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन में गर्दन के चारों ओर हल्की कढ़ाई पूरे लुक को अट्रैक्टिव बनाती है। आप इस तरह का ब्लाउज प्लेन या एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव्स जरी एंड रेशम वर्क बोट नेक ब्लाउज

ऐश्वर्या राय की ये बोट नेक ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर है। फुल स्लीव्स पर व्हाइट रेशम की कढ़ाई की गई है, वहीं नेकलाइन पर गोल्डन जरी का काम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस वर्क से सजा बोटनेक ब्लाउज डिजाइन काफी एलिगेंट लुक देता है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप प्लेन शिफॉन साड़ी जोड़ें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट बोटनेक ब्लाउज

वेलवेट ब्लाउज पर बोट नेक काफी सुंदर लगती है। इस ब्लाउज के स्लीव्स के नीचे गोल्डन पैटर्न जोड़ा गया है। साड़ी के साथ यह काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोट नेक विद बैक डीप कट –

 सामने से सादा बोट नेक लेकिन पीछे डीप कट डिज़ाइन एक सेक्सी और बोल्ड लुक देता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

खादी सिल्क फैब्रिक से बने फुल स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज डिजाइन काफी सोबर लुक देता है। मैरुन कलर की साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज काफी यूनकि लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

इस तरह का लाइट कलर का ब्लाउज डिजाइन किसी भी डार्क साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं। हाफ स्लीव्स पैटर्न में बने इस ब्लाउज के नीचे स्तर लगाया गया है। 

Image credits: Pinterest

सर्दी में गर्मी का अहसास ! दोस्त की शादी में पहनें ये Velvet Outfits

Chhath में बढ़ जाएगी चमक, नई दुल्हन पहनें TV की पार्वती सी 8 साड़ी

पार्टी में दिखेंगी पटाखा, स्टाइल करें SRK की बेटी से 6 Blouse Designs

छठ में राजपूती पोशाक संग पहनें राजपूती बैंगल, बढ़ेगी हाथों की शान