सर्दी में गर्मी का अहसास ! दोस्त की शादी में पहनें ये Velvet Outfits
Other Lifestyle Nov 03 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
वेलवेट इंडो वेस्टर्न ड्रेस
दिवाली के बाद ठंड की शुरुआत हो गई है। साथ ही वेडिंग सीजन की शुरुआत भी होने वाली है। ऐसे में ठंड के साथ फैशन मेंटेन करने के लिए आप ये वेलवेट ड्रेस ट्राई कर सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट शरारा सूट
वेलवेट शरारा सेट पार्टी वियर के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। शॉर्ट कुर्ती के साथ ऐसे शरारा प्यारे लगते हैं। बाजार में इस पैर्टन के सूट कई वैरायटी बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट लहंगा डिजाइन
कियारा आडवाणी का वेलवट लहंगा सिंपल होकर भी एलीगेंट लुक दे रहा है। आप लहंगे को ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइलिश बना सकती हैं। बाजार में 3 हजार तक ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट ड्रेस फॉर पार्टी
ड्रिप स्कर्ट पर ये वेलवेट ड्रेस खूबसूरत लुक दे रही है। आप पार्टी में सबसे जुदा दिखना चाहती हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। जहां स्कर्ट मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे संग पहना है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर वेलवेट लहंगा
प्लीटेड लहंगा इन दिनों फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। फैशनेबल दिखने के लिए ये बेस्ट रहेगा। शिल्पा शेट्टी ने प्लीटेड लहंगा स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी दुपट्टे संग स्टाइल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट थाई स्लिट साड़ी
थाई स्लिट साड़ी यंग गर्ल्स को पसंद आती है। ऐसे में आप वेलवेट फैब्रिक पर इसे ट्राई करें। ये रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट है। इस पैर्टन की कई साड़ी आपको बजट के मुताबिक मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट रेडी टू वियर स्कर्ट विद ब्लाउज
प्लीटेड पैर्टन पर ये स्कर्ट खूबसूरत लुक दे रही है। आप दोस्त की शादी अटेंड करने वाली हैं तो इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग इसे पहना है।