Hindi

पहनें विद्या बालन सी 5 साड़ियां, 45 में भी लगेंगी चौदहवीं का चांद

Hindi

देखें विद्या बालन की साड़ी

विद्या बालन की तरह स्टाइलिश साड़ी पहनकर उम्र को दें मात! सिंपल कॉटन से लेकर खूबसूरत बनारसी तक, हर तरह की साड़ी के लिए टिप्स यहां हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी

पार्टी फंक्शन के लिए इस तरह की सिंपल बॉर्डर वाली ब्लैक कलर की साड़ी बेहद कमाल की लगेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी के साथ इस तरह के डीप नेक विथ कट स्लीव ब्लाउज पहन किसी भी फंक्शन में खास और एलिगेंट लगेंगी। कॉटन की साड़ी आरामदायक होने के साथ-साथ पहनने में भी आसान होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

विद्या बालन की ये पीले रंग की बनारसी साड़ी आपके ऐज को तुरंत घटाकर चेहरे पर नूर ला देगी। सभी साड़ी में खास पारंपरिक लुक के लिए बनारसी साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी आपको एक ट्रेडिश्नल लुक देगी, किसी पार्टी या पूजा में इस तरह की लाल रंग की सिल्क साड़ी पहन सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी विथ हेंड प्रिंट

साड़ी में इस तरह के कॉटन साड़ी पहनने के बाद बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक देगी। साड़ी की ये डिजाइन आपको सिंपल और सोबर लुक देगी।

Image credits: Pinterest

नहीं झड़ेंगे साड़ी और ब्लाउज के नग-मोती, सफाई के ये टिप्स हैं झक्कास

पुराने कंबलों को फेंकने से अच्छा बना लें ये 6 काम की चीजें

कोई नहीं कहेगा आंटी, जब पहनेंगे माधुरी दीक्षित सी ये 5 ब्लाउज डिजाइन

सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ ये बनाएं हेयरस्टाइल, दिखेंगी रॉयल और ग्लैमरस