Hindi

कोई नहीं कहेगा आंटी, जब पहनेंगे माधुरी दीक्षित सी ये 5 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

देखें ब्लाउज केे लेटेस्ट डिजाइन

साड़ी की शोभा बढ़ाने के लिए इन खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन्स पर एक नजर डालें। हाई नेक से लेकर डीप नेक तक, हर उम्र और हर साड़ी के लिए डिजाइन।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन

बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ में इस तरह के हाई नेक ब्लाउज के साथ फुल स्लीव वाले ब्लाउज आपकी साड़ी की शोभा को बढ़ाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

कट स्लीव विथ बेल्ट ब्लाउज

पचास की उम्र में भी हसीन कुवांरी कुड़ी लगना है, तो साड़ी के साथ इस तरह कट स्लीव ब्लाउज के साथ बेल्ट वाली ब्लाउज बहुत जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

इस तरह के डिजाइनर और हैवी साड़ी की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आप फुल स्लीव ब्लाउज को डीप नेक में बनवाएं। ये आपके महंगे साड़ी और ज्यादा ग्लैमरस और क्लासी दिखाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कट स्लीव विथ बैकलेस ब्लाउज

ब्लाउज में डीप नेक, कट स्लीव और बैकलेस ब्लाउज साड़ी और साड़ी पहनने वाले की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देती है, ब्लाउज के ये डिजाइन हर उम्र के लोगों पर जचती है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्मॉल स्लीव विथ डीप नेक

साड़ी चाहे कैसी भी हो या उम्र चाहे जो भी हो, साड़ी के साथ छोटी बांह वाली डीप नेक ब्लाउज कंधे, गले और साड़ी को उभारकर दिखाते हैं।

Image credits: Instagram

सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ ये बनाएं हेयरस्टाइल, दिखेंगी रॉयल और ग्लैमरस

राधिका मर्चेंट जैसा दिखेगा रुबाब और ठाठ, वेडिंग के लिए चुनें 8 लहंगा

अनन्या पांडेय ने फ्लॉन्ट किया इतना महंगा पर्स,जितने में 2 BHK घर आ जाए

स्मॉल ब्रेस्ट+फ्लैट बैली होगी हाइलाइट, Girls पहनें 8 Pleated Blouse