Hindi

अनन्या पांडेय ने फ्लॉन्ट किया इतना महंगा पर्स,जितने में 2 BHK घर आ जाए

Hindi

अनन्या के बर्थ डे पार्टी की तस्वीर आई सामने

अनन्या ने 30 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ खास दिन को सेलिब्रेट किया। लेकिन चर्चा उनके बर्थ डे से ज्यादा उनके बैग और ड्रेस की हो रही है।

Image credits: Ananya Panday/instagra
Hindi

छोटी सी ड्रेस की कीमत करीब 98 हजार

अनन्या ने ग्लैमरस मिसोनी स्ट्राइप्ड सीक्विन मैक्सी ड्रेस बर्थ के लिए चुना। ड्रेस के कीमत की बात करें तो 1,067 यूरो यानी 97,586 रुपये इसके लिए उन्होंने खर्च किए थे।

Image credits: Ananya Panday/instagra
Hindi

शोस्टॉपर रहा छोटू सा बैग

अनन्या पांडेय की महफिल में उनका बैग शोस्टॉपर रहा। बैगनी कलर का बैग 2020 एप्सम मिनी केली II सेलियर 20 बैग हर्मीस के कलेक्शन से निकला था।

Image credits: Instagram
Hindi

कीमत जान दंग रह जाएंगे

बैग की कीमत 30 लाख के करीब है। इस बैग पर AP लिखा गया था जो डायमंड को जोड़कर बनाया गया था। इतना महंगा बैग हमारे और आपके सोच से कोसो दूर होगा।

Image credits: Ananya Panday/instagra
Hindi

मिनिमल मेकअप से लुक किया पूरा

अनन्या ने पार्टी के लिए सिंपल ग्लॉसी मेकअप चुना था। वो अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं।हालांकि एक्ट्रेस के एक्सपेंसिव ड्रेस और पर्स को आप सस्ते में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Ananya Panday/instagra
Hindi

चंकी की एक्सेंसिव बेटी

चंकी पांडेय की लाडली महंगे पर्स और ड्रेस की शौकीन हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगे पर्स हैं। स्टाइल में तो वो यंग स्टार को फेल करती हैं।

Image credits: instagram

स्मॉल ब्रेस्ट+फ्लैट बैली होगी हाइलाइट, Girls पहनें 8 Pleated Blouse

पार्टी में अचानक टूट गया ब्लाउज का हुक, 7 तरह से तुरंत करें फिक्स

बुआ हो जाएंगी मालामाल! जब सुंदर भतीजे के लिए चुनेंगी D से 20 नाम

सिंगल में डबल का मजा, बेहद खूबसूरत हैं ये 8 बिछिया+पायल के डिजाइन