Hindi

पार्टी में अचानक टूट गया ब्लाउज का हुक, 7 तरह से तुरंत करें फिक्स

Hindi

सेफ्टी पिन का इस्तेमाल

हर लड़की के पर्स में सेफ्टी पिन होता है। जैसे ही ब्लाउज का हुक टूटता है अपने पर्स से सेफ्टी पिन निकालें और उसके जरिए ब्लाउज को फिक्स करें। अ

Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi

डबल साइड टेप

आज कल डीप नेक की वजह से महिलाएं डबल साइड टेप का इस्तेमाल करती हैं। हुक टूटने पर आप नेक साइड से डबल साइड टेप निकालें और वहां लगाकर ब्लाउज को फिक्स करें।

Image credits: social media
Hindi

हेयर क्लिप का उपयोग

आप ब्लाउज को फिक्स करने के लिए हेयर क्लिप का भी प्रयोग कर सकती हैं। दोनों साइड को जोड़ते हुए ऊपर से इसे लगा दें। हालांकि यह टेम्पररी काम करेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोच से कवर करें

एक सजावटी ब्रोच लगाकर टूटे हिस्से को ढकें और कपड़े को सुरक्षित करें। ये ब्लाउज के लुक को भी बढ़ाने का काम करेगी।

Image credits: pinterest.com
Hindi

रिबन या धागा बांधें

 हुक के लूप्स में पतला रिबन या धागा डालें और सुरक्षित रूप से बांधें। यह भी आपको पार्टी में शर्मिंदा होने से बचाएंगा।

Image credits: pinterest.com
Hindi

हाथ से टांका लगाएं

सुई और धागे से जल्दी से टांका लगाकर कपड़े को बंद करें। कई महिलाएं ऐसे वक्त के लिए पर्स में सुई और धागा लेकर चलती हैं। 

Image credits: pinterest

बुआ हो जाएंगी मालामाल! जब सुंदर भतीजे के लिए चुनेंगी D से 20 नाम

सिंगल में डबल का मजा, बेहद खूबसूरत हैं ये 8 बिछिया+पायल के डिजाइन

कुंवारी हो या शादीशुदा, हर किसी पर जचेंगी 8 Gold Hoop Earrings

Brides पर खूब जचेंगी ऐसी अंगूठी, देखें Diamond Engagement Ring Design