हर लड़की के पर्स में सेफ्टी पिन होता है। जैसे ही ब्लाउज का हुक टूटता है अपने पर्स से सेफ्टी पिन निकालें और उसके जरिए ब्लाउज को फिक्स करें। अ
आज कल डीप नेक की वजह से महिलाएं डबल साइड टेप का इस्तेमाल करती हैं। हुक टूटने पर आप नेक साइड से डबल साइड टेप निकालें और वहां लगाकर ब्लाउज को फिक्स करें।
आप ब्लाउज को फिक्स करने के लिए हेयर क्लिप का भी प्रयोग कर सकती हैं। दोनों साइड को जोड़ते हुए ऊपर से इसे लगा दें। हालांकि यह टेम्पररी काम करेगा।
एक सजावटी ब्रोच लगाकर टूटे हिस्से को ढकें और कपड़े को सुरक्षित करें। ये ब्लाउज के लुक को भी बढ़ाने का काम करेगी।
हुक के लूप्स में पतला रिबन या धागा डालें और सुरक्षित रूप से बांधें। यह भी आपको पार्टी में शर्मिंदा होने से बचाएंगा।
सुई और धागे से जल्दी से टांका लगाकर कपड़े को बंद करें। कई महिलाएं ऐसे वक्त के लिए पर्स में सुई और धागा लेकर चलती हैं।