प्लेन के बजाय कुंवारी या फिर शादीशुदा महिलाएं ओपन हूप्स इयररिंग्स चुनें। ऐसे हूप्स में आपको किनारों में गोल्डन या फिर नग वर्क मिल जाएगा।
मॉर्डन गर्ल्स हूप्स की डिफरेंट स्टाइल कैरी कर लाइमलाइट लूट सकती हैं।ओवरगिल्ड सर्कल हूप्स इयररिंग्स पहनने पर आपकी सिंपल छवि भी बदल जाएगी।
अगर आप ऑफिस वियर के लिए कुछ डिफरेंट स्टाइल के हूप्स तलाश कर रही है तो मल्टीलेयर हूप्स क्लासी लगेंगे। इन्हें सूट के साथ ही ड्रेस में पहना जा सकता है।
प्लेन राउंड हूप्स के साथ लटकन में बॉल डिजाइन वाले हूप्स भी खूब चलन में हैं। आपको इसमें बटरफ्लाई, स्टार आदि के लटकन डिजाइन भी मिल जाएंगे।
ट्रेंडी गोल्ड इयररिंग्स खरीदने का मन है तो कभी भी प्लेन इयररिंग्स ना खरीदें। इसमें आपको डायमंड के साथ ही कई डिजाइन मिल जाएंगे।
अगर आप यू शेप में गोल्ड के हूप्स खरीद रहे हैं तो उसमें कट डिजाइन चूज करें। ऐसे हूप्स लुक में काफी हैवी लगते हैं और हर किसी पर फबते हैं।
पतले के बजाय आप यू शेप के मोटे गोल्ड हूप्स खरीदें। इन्हें आप ऑफिस ड्रेस के साथ वियर करने के लिए भी खरीद सकती हैं।
Brides पर खूब जचेंगी ऐसी अंगूठी, देखें Diamond Engagement Ring Design
दिलवाले की दुल्हनिया सी लगेंगी छम्मक छल्लों! शाहरुख की Biwi के 7 LOOK
दिवाली पर बॉलीवुड बहनों का धमाकेदार स्टाइल! फटाफट कर लें कॉपी
ना लहंगा-ना सूट, प्रियंका से लेकर आलिया तक दिवाली में साड़ी में चमकी