सगाई की अंगूठी को कपल हमेशा पहन कर रखते हैं। ऐसे में आप अपनी होने वाली दुल्हनियां को इस तरह की सॉलिटेयर डायमंड रिंग इंगेजमेंट पर पहना सकते हैं।
इंगेजमेंट पर आप अपनी होने वाली दुल्हन को इस तरह की एक सॉलिटेयर रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ एक डायमंड का बैंड भी होता है। दोनों को एक साथ पहनने पर बहुत ही हैवी लुक मिलेगा।
अगर आप अपने दिल की बात अपनी होने वाली दुल्हनिया को बताना चाहते हैं, तो इस तरह से गोल्ड और डायमंड की मोटी सी रिंग बनवा सकते हैं जिसमें बीच में एक हार्ट बना हुआ है।
इस तरह के कटिंग डायमंड वाली इंगेजमेंट रिंग बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं होती है और पहनने पर हैवी लुक भी देती है।
अगर आपकी होने वाली वाइफ वर्किंग है और हैवी रिंग पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आप इस तरह से बैंड स्टाइल की रिंग पहना सकते हैं। जिसमें बीच में एक डायमंड का सॉलिटेयर लगा हुआ है।
दुल्हन के हाथों को एलिगेंट और खूबसूरत लुक देने के लिए आप इस तरह से एक पतली सी डायमंड रिंग ले सकते हैं। इसके ऊपर पत्तियों के डिजाइन में बारीक कटिंग डायमंड लगे हैं।
सिंपल बट एलिगेंट रिंग चूज करने के लिए आप इस तरह से ओवल शेप का एक बड़ा सा सॉलिटेयर डायमंड लेकर रिंग बनवा सकते हैं। इसके आजू-बाजू बैंड पर भी बारीक डायमंड का वर्क किया गया है।