Brides पर खूब जचेंगी ऐसी अंगूठी, देखें Diamond Engagement Ring Design
Other Lifestyle Nov 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
सॉलिटेयर डायमंड रिंग
सगाई की अंगूठी को कपल हमेशा पहन कर रखते हैं। ऐसे में आप अपनी होने वाली दुल्हनियां को इस तरह की सॉलिटेयर डायमंड रिंग इंगेजमेंट पर पहना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल सॉलिटेयर डायमंड रिंग
इंगेजमेंट पर आप अपनी होने वाली दुल्हन को इस तरह की एक सॉलिटेयर रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ एक डायमंड का बैंड भी होता है। दोनों को एक साथ पहनने पर बहुत ही हैवी लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट शेप्ड इंगेजमेंट रिंग
अगर आप अपने दिल की बात अपनी होने वाली दुल्हनिया को बताना चाहते हैं, तो इस तरह से गोल्ड और डायमंड की मोटी सी रिंग बनवा सकते हैं जिसमें बीच में एक हार्ट बना हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
फ्लावर डिजाइन कटिंग डायमंड
इस तरह के कटिंग डायमंड वाली इंगेजमेंट रिंग बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं होती है और पहनने पर हैवी लुक भी देती है।
Image credits: social media
Hindi
बैंड स्टाइल इंगेजमेंट रिंग
अगर आपकी होने वाली वाइफ वर्किंग है और हैवी रिंग पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आप इस तरह से बैंड स्टाइल की रिंग पहना सकते हैं। जिसमें बीच में एक डायमंड का सॉलिटेयर लगा हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
एलिगेंट डायमंड इंगेजमेंट रिंग डिजाइन
दुल्हन के हाथों को एलिगेंट और खूबसूरत लुक देने के लिए आप इस तरह से एक पतली सी डायमंड रिंग ले सकते हैं। इसके ऊपर पत्तियों के डिजाइन में बारीक कटिंग डायमंड लगे हैं।
Image credits: social media
Hindi
ओवल शेप्ड डायमंड सॉलिटेयर रिंग
सिंपल बट एलिगेंट रिंग चूज करने के लिए आप इस तरह से ओवल शेप का एक बड़ा सा सॉलिटेयर डायमंड लेकर रिंग बनवा सकते हैं। इसके आजू-बाजू बैंड पर भी बारीक डायमंड का वर्क किया गया है।