Hindi

दिवाली पर बॉलीवुड बहनों का धमाकेदार स्टाइल! फटाफट कर लें कॉपी

Hindi

करीना का पर्पल लहंगा लुक

करीना कपूर की तरह आप मधुबनी प्रिंट और थ्रेड वर्क किया हुआ पर्पल कलर का लहंगा चुन सकती हैं, जो आपको बहुत ही वाइब्रेंट लुक देगा। इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनकर क्लासी दिखें।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप पर्पल साड़ी लुक

करिश्मा के जैसे आप रॉयल एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो डार्क पर्पल कलर की साड़ी पहने, जिसके ऊपर गोल्डन फ्लोरल पैटर्न और बीच में पतली सी बॉर्डर दी हुई है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर शिमर साड़ी

दिवाली पार्टी में जाह्नवी कपूर ने मल्टी कलर की सीक्वेंस साड़ी कैरी की थी। इसके साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला डीप नेक ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी पेयर की है।आप भी यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

खुशी कपूर का सटल सीक्वेंस साड़ी लुक

दूसरी तरफ खुशी कपूर ने लाइट शेड में ऑब्रे स्टाइल सीक्वेंस साड़ी वियर की हैं। इसके साथ डीप नेक ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेहा शर्मा का प्रिंटेड लहंगा लुक

नेहा शर्मा की तरह आप विविड रेड कलर का लहंगा भी वियर कर सकती हैं। जिस पर खूबसूरत मिरर वर्क किया गया है और ब्लाउज के साथ उन्होंने एक फुल स्लीव्स जैकेट पेयर किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आयशा शर्मा

नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा की तरह भी आप खूबसूरत सा पीच कलर का लहंगा चुन सकती हैं। जिसके ऊपर फ्लोरल जरी का काम है। उसके साथ उन्होंने नेट की चुन्नी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन का लुक

कृति सेनन का स्टाइल गेम ऑन पॉइंट रहता हैं। उन्होंने पर्ल वर्क व्हाइट कलर के ब्लाउज के साथ येलो कलर की सितारा वर्क की हुई साड़ी पहनी हैं। आप इस लुक को पार्टी में ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नूपुर सेनन

नूपुर सेनन की तरह आप सिंपल और खूबसूरत लुक अपनाने के लिए पिंक कलर का प्रिंटेड लहंगा पहने और ब्लाउज की जगह इस पर शॉर्ट कुर्ती कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा की इंडो वेस्टर्न साड़ी डिजाइन

शिल्पा शेट्टी की तरह आप आइवरी कलर की नेट और फेदर स्टाइल की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ कोर्सेट स्टाइल ट्यूब ब्लाउज पहने और पर्ल ज्वेलरी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शमिता का रॉयल लुक

पर्ल डिजाइन हैवी ब्लाउज के साथ आप व्हाइट कलर की नेट या शिफॉन की साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें खूबसूरत थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram

ना लहंगा-ना सूट, प्रियंका से लेकर आलिया तक दिवाली में साड़ी में चमकी

₹300 की जॉर्जेट साड़ी देगी 3000 वाला लुक, ये रहे 7 सीक्रेट Style Tips!

पैरों से नहीं हटेंगी पिया की नजरें,न्यूली ब्राइड पहनें ये Payal Design

58 की उम्र में भी जवान रहने के लिए अपनाएं शाहरुख खान की ये डाइट