अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली है लेकिन आप जूलरी लेकर परेशान हैं खासकर पायल के लिए तो अब टेशन फ्री जाइए। आपका स्पेशल डे इन पायल डिजाइन्स के सात और भी खास हो जाएगा।
जरूरी नहीं है कि हमेशा चांदी की पायल पहनी जाए आप इस तरह की फ्लोरल पायल भी पहन सकती हैं। स्टोन वर्क पर ये पायल मिज जाएंगी जो पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं।
लीग से कुछ हटकर आप कड़ा पायल डिजाइन पहन सकती हैं। ये साड़ी को रॉयल टच देती है। अगर आप स्टोन और रूबी वर्क पसंद करती हैं तो इसे चुनें। चांदी में भी ये डिजाइन मिल जाएगी।
आजकल ब्राइड टू बी के लिए डोली पायल का चलन है। ये पायल बहुत खूबसूरत लगती है। जहां शादी की रस्में दर्शाई जाती है कुछ यूनिक पहनना चाह रही हैं तो इसे अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा।
दुल्हनों के पैरों में मेहंदी के साथ चांदी की पायल शानदार लुक देती है। जूलरी शॉप पर इस पैर्टन की जोधपुरी पायल स्टोन और सिंपल डिजाइन में बिछिया के साथ मिल जाएंगी।
ये पायल बहुत गॉर्जियस लुक दे रहा है। जहां खाने में घुंघरू लगे हैं तो नीचे की ओर हैवी डिजाइन दी गई है। अगर शादी में चांदी की पायल पहनने का प्लान हैं तो इस डिजाइन से इंस्पिरेशन लें।