Hindi

पैरों से नहीं हटेंगी पिया की नजरें,न्यूली ब्राइड पहनें ये Payal Design

Hindi

दुल्हन पायल डिजाइन

अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली है लेकिन आप जूलरी लेकर परेशान हैं खासकर पायल के लिए तो अब टेशन फ्री जाइए। आपका स्पेशल डे इन पायल डिजाइन्स के सात और भी खास हो जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल पायल डिजाइन

जरूरी नहीं है कि हमेशा चांदी की पायल पहनी जाए आप इस तरह की फ्लोरल पायल भी पहन सकती हैं। स्टोन वर्क पर ये पायल मिज जाएंगी जो पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

लीग से कुछ हटकर आप कड़ा पायल डिजाइन पहन सकती हैं। ये साड़ी को रॉयल टच देती है। अगर आप स्टोन और रूबी वर्क पसंद करती हैं तो इसे चुनें। चांदी में भी ये डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डोली पायल डिजाइन

आजकल ब्राइड टू बी के लिए डोली पायल का चलन है। ये पायल बहुत खूबसूरत लगती है। जहां शादी की रस्में दर्शाई जाती है कुछ यूनिक पहनना चाह रही हैं तो इसे अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी की पायल डिजाइन

दुल्हनों के पैरों में मेहंदी के साथ चांदी की पायल शानदार लुक देती है। जूलरी शॉप पर इस पैर्टन की जोधपुरी पायल स्टोन और सिंपल डिजाइन में बिछिया के साथ मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी पायल डिजाइन

ये पायल बहुत गॉर्जियस लुक दे रहा है। जहां खाने में घुंघरू लगे हैं तो नीचे की ओर हैवी डिजाइन दी गई है। अगर शादी में चांदी की पायल पहनने का प्लान हैं तो इस डिजाइन से इंस्पिरेशन लें। 

Image Credits: Pinterest