Hindi

ननद पूछेगी दुकान, जब डेलीवियर में पहनेंगी 7 Short Gold Earrings

Hindi

गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

मैरिड वुमन डेलीवियर के तौर पर गोल्ड जूलरी पहनना पसंद करती हैं। जब बात इयररिंग्स की आती हैं तो ये खास हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए छोटे सोने की बालियां लाये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गोल्ड इयररिंग्स

ये गोल्ड इयररिंग्स शॉर्ट होने के साथ डिजाइनर भी है। जहां लीफ पैर्टन पर इसे तैयार किया है जब ऊपर फूल बना है। आप इसे पहनकर साड़ी को रॉयल टच दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टार गोल्ड इयररिंग्स

वर्किंग वुमन हैं तो ऑफिस के लिए ऐसे स्टार गोल्ड इयररिंग्स चुनें। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल-गोल्ड इयररिंग्स

पर्ल वर्क खूब ज्यादा चलन में है। आप इसे जूलरी में एड कर सकती है। जटिल डिजाइन में इन इयररिंग्स को मोती के साथ बनाया गया है जो एलीगेंट लुक दे रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड बाली डिजाइन

ये गोल्ड इयररिंग्स कुछ ज्यादा यूनिक हैं। जहां लेयर पैर्टन तैयार किया गया है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इसे जरूर चुनें। ये साड़ी-सूट के साथ गॉर्जियस लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट-लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

घुंघरू डिजाइन में ये शॉर्ट लॉन्ग इयररिंग्स पार्टी लुक के लिए परपेक्ट है। ये ज्यादा बडे़ भी नहीं है। अगर आप सिल्क या फिर बनारसी साड़ी कैरी कर रही हैं तो इसे वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड हुकप्स इयररिंग्स

नग और बाली स्टाइल में ये हुकप्स इयररिंग्स फ्यूजन क्रिएट करने का बेस्ट ऑप्शन है। ये एथनिक और ट्रेडिशनल दोनों की वाइब दे रहा है। आप भी इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड बाली डिजाइन

वहीं, डेलीवियर गोल्ड इयररिंग्स चाहिए तो इस तरह की प्लेन घुंघरू वाली गोल्ड बाली पहनें। ये बहुत सिंपल होती है साथ ही कंफर्ट भी देती है। आप बेटी को भी ऐसी बाली पहना सकती हैं। 

Image Credits: instagram