सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ परफेक्ट चोकर नेकलेस डिजाइन ढूंढ रही हैं? ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक, देखें खूबसूरत डिजाइन जो आपकी साड़ी को देंगे रॉयल टच।
साउथ इंडिया में टेंपल ज्वेलरी काफी पसंद की जाती है, ऐसे में आप चोकर हार के इस डिजाइन को बनवा सकते हैं। साउथ इंडियन ब्राइड अक्सर सिल्क-कांजीवरम साड़ी के साथ टेंपल जूलरी पहनती हैं।
एंटीक ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में प्योर गोल्ड की शाइनी चोकर सेट बनवाने से बेहतर है, इस तरह के एंटीक चोकर हार ट्राई करें। साउथ इंडिया में एंटीक ज्वेलरी की चलन काफी है।
चोकर हार की ये डिजाइन काफी सिंपल और क्लासी है, यदि बजट कम है और आपको छोटी चोकर हार बनवानी है, तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं।
पारंपरिक ज्वेलरी डिजाइन की बात ही कुछ और है, ट्रेडिश्नल ज्वेलरी पसंद है, तो इस तरह से चोकर हार बनवाया जा सकता है। ये आपके पारंपरिक बनारसी और सिल्क साड़ी में रॉयल टच देगा।
शादी होने वाली है और गले में क्या पहनें इसे लेकर कनफ्यूज हैं, तो आप ऐसे ब्राइडल चोकर या रानी हार को ट्राई कर सकते हैं, ये डिजाइन आपके सिल्क और बनारसी साड़ी को देगी रॉयल टच।