भैया दूज पर बहन-भाई शेयर करें ये प्यारे मैसेज, कोट्स और इमेज
Other Lifestyle Nov 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
भाई दूज
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है मेरी कि तुम सदा खुश रहो। हैप्पी भाई दूज....
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज 2024
दिल में बसते हो तुम मेरे, दूर रहकर भी पास हो। खुश रहो हमेशा तुम, बस यही आस है।
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी भाई दूज
तेरी मुस्कान से दिन मेरा सजता है, मेरी दुआओं से तेरी झोली सदा भरी रहे। हैप्पी भाई दूज मेरी प्यारी बहना!
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज बधाई संदेश
भाई भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा आशीर्वाद है जो हमेशा अपनी बहनों का रक्षक होता है। ईश्वर हर घर में भाई–बहन का रिश्ता बनाएं रखे। हैप्पी भाई दूज 2024
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज शुभकामना संदेश
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई, न देना उसे कोई कष्ट भगवन, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज विशेस इन हिंदी
रिश्ता है हमारा सबसे खास, जो है बिना किसी स्वार्थ के आस-पास। तुम सदा खुश रहो, मेरी प्यारी बहना, बस आपको हैप्पी भाई दूज है कहना।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज मैसेज फॉर ब्रदर
भगवान करे हमारी जोड़ी कभी न टूटे, तुमसे लड़ते-झगड़ते हुए भी हमारा प्यार कभी न रूठे। भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं प्यारे भइया।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज मैसेज फॉर सिस्टर
तुम हो मेरे लिए खास, तुमसे है मेरा हर अहसास। मेरी प्यारी बहना, तुम्हारे बिना अधूरा है हर लम्हा। भाई दूज मुबारक हो बहना।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज व्हाट्सएप स्टेटस
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है, भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है, भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज फेसबुक स्टेटस
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।