Hindi

दिवाली में जाह्नवी कपूर का जलवा, 2 रंगों की साड़ी में बिखेरा जादू

Hindi

दिवाली में जाह्नवी के जलवे

दिवाली में जाह्नवी कपूर ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया। साड़ी में वो गॉर्जियस नजर आईं। इंस्टाग्राम पर दो तरह की साड़ी में अदाकारा ने फोटो पोस्ट किए । जिसने भी देखा वो दीवाना हो गया।

Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi

मॉर्डन और पारंपरिक लुक में जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने फेमस डिजाइनर तोरानी की साड़ी चुनी थी। ब्लू और पिंक रंग की साड़ी का मिश्रण काफी सुंदर लग रहा था। साड़ी में पारंपरिक और मॉर्डन दोनों की झलक मिल रही थी।

Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi

गुलाबी एम्बेलिश्ड ब्लाउज

जान्हवी ने गुलाबी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना जो साड़ी के पर्पल और ब्लू टोन से खूबसूरती से मेल खा रहा था। उनके इस परफेक्ट कलर कॉम्बिनेशन ने साड़ी के ड्यूल-टोन जादू को और बढ़ा दिया।

Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi

ईयरिंग्स भी कमाल

उन्होंने अपने लुक को हीरों और सोने के कड़े और पारंपरिक ड्रॉप इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया, जो उनके आधुनिक लुक में पारंपरिक खूबसूरती जोड़ रही थी।

Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi

मोटे कंगन और माथे की बिंदी बढ़ा रही थी चमक

जाह्नवी कपूर ने मिनिमल मेकअप के साथ माथे पर बिंदी लगा रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में हैवी कंगन पहना था। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी।

Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi

लक्ष्मी पूजा में जाह्नवी ने पहनी पर्पल साड़ी

वहीं पर्पल साड़ी में जाह्नवी कपूर ने लक्ष्मी पूजा की। टिशू साड़ी पर लेस लगा था। साड़ी काफी सुंदर लिलैक शेड में थी। इस साड़ी के साथ भी उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था।

Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi

हैवी सीक्वेंस वर्क ब्लाउज

बोनी कपूर की लाडली ने साड़ी को एम्बेलिश्ड लैवेंडर रंग के ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। बैक को काफी डीप रखा गया था।वहीं फ्रंट नेकलाइन राउंड था।

Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi

बालों में लगाया गजरा

ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों में गजरा लगाया था। जो काफी सही लग रहा था। आप भी जाह्नवी के इन दो लुक को वेडिंग सीजन के लिए चुरा सकती हैं।

Image credits: janhvi kapoor/Instagram

पुष्पा गर्ल का जादू श्रीवल्ली के ब्लाउज डिजाइन से साड़ी को दें नया लुक

सिंगल ब्लाउज, कई अंदाज! मल्टीकलर ब्लाउज के साथ हर साड़ी को दें नया लुक

रजवाड़ी कंगन पहनकर पाएं राजकुमारी जैसा लुक, देखें 6 खूबसूरत डिज़ाइंस

दिवाली के बाद बने हुए रंगोली को फेंके नहीं, इन 6 तरीकों से करें Reuse