Hindi

दिवाली के बाद बने हुए रंगोली को फेंके नहीं, इन 6 तरीकों से करें Reuse

Hindi

खूशबूदार धूप बत्ती बनाएं

रंगोली के लिए इस्तेमाल किए गए फूलों की पखुंड़ियों को इक्कट्ठा करें और धूप में सुखाकर इस में शहद, घी, कपूर, गुगल मिलकर धूप बत्ती बना लें। 

Image credits: instagram
Hindi

पौधों के खाद में करें उपयोग

रंगोली के रंग अगर हल्दी, चावल के आटे, या फूलों से बने हैं, तो इन्हें घर के पौधों के गमलों में डाल सकते हैं। ये रंग पौधों के लिए खाद का काम करेंगे और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

आर्ट और क्राफ्ट के लिए करें इस्तेमाल

बची हुई रंगोली से बच्चों के लिए क्राफ्ट या आर्टवर्क बना सकते हैं। रंगोली के रंगों का उपयोग कर कागज या बोर्ड पर छोटे-छोटे डिज़ाइन बनाएं। इससे रंगोली के रंग का दोबारा उपयोग हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

दीवार की सजावट के लिए उपयोग करें

रंगोली को कांच के जार, दीवार पर लगे फ्रेम या अन्य सजावटी वस्त्रों पर लगाकर उन्हें खूबसूरत बना सकते हैं। इससे घर की सजावट भी हो जाएगी और रंगोली का अनोखा इस्तेमाल भी।

Image credits: Pinterest
Hindi

दोबारा इस्तेमाल करें

अगर रंगोली में प्राकृतिक सामग्री जैसे हल्दी, चावल का आटा, या गुलाब की पंखुड़ियां हैं, तो इन्हें घर की किसी अन्य रंगोली बनाने या किसी अन्य उत्सव में फिर से उपयोग किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पूजा स्थल में चढ़ाएं

रंगोली को पूजा स्थल पर भी रख सकते हैं, जैसे फूलों या हल्दी वाले रंग को देवी-देवताओं की मूर्तियों के पास रखें। यह पूजा में सकारात्मकता और शुभता का प्रतीक माना जाता है।

Image Credits: Pinterest