Hindi

बिहार में सुहागन की अलग पहचान, पहनती हैं ऐसे Gold Mangal Sutra

Hindi

पारंपरिक गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

बिहार में आमतौर पर इस तरह के मंगलसूत्र डिजाइन को महिलाएं पसंद करती हैं। ट्रेडिशनल डिजाइन के बने इस मंगलसूत्र में सोना काफी ज्यादा होता है। ब्लैक बीड्स के साथ इसे पिरोया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

राउंड शेप लटकन मंगलसूत्र

राउंड शेप और बारिक काम से सजे इस मंगलसूत्र का अट्रैक्शन प्वाइंट लटकन होता है।आज के डेट में इस मंगलसूत्र की कीमत 1.20लाख है। लॉकेट काफी हैवी होता है।

Image credits: social media
Hindi

राउंडशेप जालीदार मंगलसूत्र

इन दिनों इस डिजाइन वाला मंगलसूत्र भी नई नवेली दुल्हन काफी पसंद कर रही हैं। छोटे लॉकेट और गोल्ड चेन में काले मोती पिरोए जाते हैं। कीमत की बात करें तो 80 K से ज्यादा होंगे।

Image credits: social media
Hindi

टेम्पल ज्वेलरी स्टाइल मंगलसूत्र

टेम्पल स्टाइल डिजाइन में उसके प्रतीक का डिजाइन बनाया जाता है। इसके लॉकेट काफी हैवी होते हैं। जिसकी वजह से कीमत काफी ज्यादा होती है। साड़ी के साथ यह काफी सुंदर लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डबल लॉकेट मंगलसूत्र

आज की लड़कियों को इस तरह का मंगलसूत्र काफी पसंद आने लगा है। डबल लॉकेट में इसे तैयार किया जाता है। छोटे-छोटे ब्लैक मोती का से माला को पिरोया जाता है। एक लाख के करीब कीमत होती है।

Image credits: social media
Hindi

छोटा मंगलसूत्र

यदि आप हल्का और छोटा मंगलसूत्र चाहती हैं, तो शॉर्ट लेंथ मंगलसूत्र सबसे बढ़िया विकल्प है। यह छोटे पेंडेंट और हल्के बीड्स के साथ आता है और इसकी कीमत 30-50 हजार के बीच होती है।

Image credits: social media
Hindi

विवाहित जीवन को खास बनाते हैं ट्रेडिशनल मंगलसूत्र डिजाइन

ये सभी मंगलसूत्र डिज़ाइन न केवल पारंपरिक लुक देते हैं बल्कि इंडियन ड्रेस पर सुंदर लगती है। सोने की जगह आप आर्टिफिशयल डिजाइन भी इस तरह का ले सकती हैं।

Image Credits: social media