दीदी की शादी में आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। लाइट ब्लू वेलवेट लहंगा पर हैवी जरदोजी का काम किया गया है। इस तरह का लहंगा आपको 10 हजार के अंदर मिल जाएगी।
कियारा आडवाणी डॉर्क ब्लू लहंगा में कमाल की सुंदर लग रही हैं। वेलवेट लहंगा पर गोल्डन लेस लगाया गया है जो इसमें ड्रामा जोड़ रहा है। आप भी अदाकारा के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
हैवी कढ़ाई से सजे वी नेक ब्लाउज के साथ प्लेन वेलवेट लहंगा काफी गॉर्जियस लुक दे रहा है। दुपट्टा पर चौड़ा लेस लगाया गया है। इस तरह के वेलवेट लहंगा को आप वेडिंग सीजन के लिए चुनें।
पर्पल कलर का लहंगा देखकर खरीदने को मन ललच गया ना। पहनने के बाद भी यह काफी रॉयल लुक देता है। इस तरह की वेलवेट लहंगा 15 हजार के अंदर आ जाएगी।
रेशम सा एहसास और खूबसूरती में कमाल लगता है इस तरह का स्काई कलर का लहंगा। लहंगा पर हैवी गोल्डन जरी का काम किया गया है। हीरोइन वाला लुक चाहिए तो इसे आउटफिट को कॉपी करें।
कोटी स्टाइल में बने इस इस तरह का लहंगा सर्दी के लिए परफेक्ट है। डार्क मैरुन कलर के लहंगा पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। इस तरह के लहंगे के साथ हैवी ईयरिंग्स जोड़ें।
वेडिंग सीजन में आप लहंगे की जगह इस तरह का सूट भी पहन सकती हैं। नेकलाइन और बाजू पर वर्क के साथ पूरा सूट प्लेन होता है। यह क्लासिक लुक क्रिएट करता है।