Hindi

सुहागन की पहचान लाल चूड़ियां है खास, 6 Stylish तरीके से सजाएं हाथ

Hindi

लाल चूड़ियों से सजाएं हाथ

अगर आप मैटल की लाल चूड़ियां पहन रही हैं तो चार कुंदन बैंगल आगे और पीछे लगाएं। चार चूड़ियों के बाद एक गोल्डन चूड़ी से सजाएं। आपका हाथ बेहद खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

फैंसी कुंदन कड़े संग चूड़ी

आप खास मौके में लाल चूड़ियों के साथ हैवी कुंदन कड़े पहन हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। चाहे तो बीच में एक कलरफुल गोल्ड कड़ा भी पहनें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कॉइन कड़े के साथ लाल चूड़ियां

प्लेन लाल चूड़ियों को गॉर्जियस लुक देने के लिए ऑक्सीडाइज कॉइन वाले कड़े पहनें। 12 लाल चूड़ियों के आगे और पीछे की तरफ कड़े पहनें। सिल्वर वर्क साड़ी के साथ ऐसा चूड़ी सेट बनाएं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्लेन लाल चूड़ियां

सुहागिन महिलाएं एंब्रॉयडरी सूट या फिर साड़ी के साथ प्लेन लाल चूड़ियों का सेट पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। एक हाथ में 6 या फिर 12 प्लेन लाल चूड़ियां पहनें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

थ्रेड चूड़ियों संग कड़े

 धागे से लिपटी लाल चूड़ियां भी साड़ी संग खूब पहनी जाती हैं। लाल चूड़ी के साथ  गोल्डन हैवी कड़े पहनें। हैवी कड़े को मिडल में और गोल्डन चूड़ियों क लाल चूड़ी के बीच में लगा पहनें।  

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्डन कड़े से सजाएं हाथ

अगर आपके पास गोल्ड या फिर आर्टिफिशियल हैवी कड़े हैं तो भी आप लाल चूड़ियों के लुक को इनहेंस कर सकती हैं। चाहे तो बीच में गोल्ड चूड़ियां न मिलाएं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

लाल सूट के साथ चूड़ियां

लाल सूट के साथ लाल चूड़ियां हमेशा ही क्लासी लुक देती हैं। आप चाहें तो ऐसी चूड़ियों के साथ गोल्ड की 2 चूड़ियां आगे और पीछे लगा सकती हैं। 

Image Credits: PINTEREST