साड़ी-सूट नहीं, ऐश्वर्या राय की 8 ज्वेलरी भी हैं कमाल, चुरा लेंगी दिल!
Other Lifestyle Nov 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी सूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी
51 साल की ऐश्वर्या राय एक से बढ़कर एक आउटफिट और ज्वेलरी पहनती हैं। रेड सूट के साथ एक्ट्रेस ने राउंट शेड हार और ड्रॉप हैवी गोल्ड इयरिंग्स पहनी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी पेंडेंट के साथ ड्रॉप इयररिंग्स
राउंड फेस वाली महिलाओं के ऊपर हैवी पेंडेंट के साथ ड्रॉप इयररिंग्स गॉर्जियस लुक देते हैं। किसी भी आउटफिट संग ऐश्वर्या राय की ज्वेलरी परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन ड्रॉप इयररिंग्स
साड़ी और गजरे के साथ ऐश्वर्या ने गोल्डन ड्रॉप इयररिंग्स पहन कमाल लग रही हैं। आप भी कंधे तक झूने वाले इयररिंग्स पहनें। साथ में नेकलेस की जरूरत नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीलेयर ग्रीन मोती हार
आजकल ज्वेलरी में स्टेटमेंट पीस पहनने का फैशन है। आप भी ऐश्वर्या राय के मल्टीलेयर हरे रंग के हार सूट या फिर साड़ी साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वानकी रिंग है खास
ऐश्वर्या राय अपने हाथों में वानकी रिंग हमेशा पहने रहती हैं। इस खास रिंग को शादीशुदा महिलाएं पहनती हैं। आप भी राउंट डायल वाली घड़ी और वानकी रिंग पहन सज सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड बिग हूप्स
स्टेटमेंट हूप्स में ऐश्वर्या किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। आप भी ऐश्वर्या राय के गोल्डन हूप्स लुक को रीक्रिएट कर खास मौके में चमक सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल-डायमंड इयररिंग्स
कॉकटेल पार्टी से फेस्टिवल तक में ऐश्वर्या राय की डायमंड और पर्ल टच वाली इयररिंग्स बेहद कमाल है। ऐसे इयररिंग्स किसी भी ट्रेडिशनलड्रेस के साथ कैरी किए जा सकते हैं।