Hindi

राधिका अंबानी के 8 एक्सपेंसिव ब्लाउज, 1K में टेलर भैया से बनवाएं

Hindi

पर्ल वाइल्ड वी नेक ब्लाउज डिजाइन

राधिका मर्चेंट ने स्लीवलेस पैटर्न में बने पर्ल ब्लाउज को लहंगे के साथ जोड़ा है। वाइल्ड वी नेक ब्लाउज डिजाइन को बनाना आसान है। टेलर इसे एक हजार से 15 सौ के बीच में बना देगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैप्स ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हो या फिर लहंगा स्ट्रैप्स ब्लाउज डिजाइन दोनों पर खूबसूरत लगती है। इस तरह के ब्लाउज बनाने के लिए अलग से कपड़ा लें और नाप के साथ टेलर को दे दें। वो कम दाम में बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट टाई-अप ब्लाउज

फ्रंट टाई-अप ब्लाउज का डिज़ाइन न केवल स्टाइलिश बल्कि कंफर्टेबल भी होता है। इसमें फ्रंट में नॉट या टाई-अप डिटेल दी जाती है जो इसे यूनिक बनाती है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

राधिका ने भले ही हैवी वर्क वाले इस ब्लाउज को पहना है। लेकिन आप किसी भी फैब्रिक से ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। खूबसूरत डिटेलिंग के साथ इसे सिला गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मोती वर्क ब्लाउज

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और ग्लैमरस डिज़ाइन ढूंढ रही हैं, तो मोती वर्क ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस डिज़ाइन में छोटे मोती को लटकन के दौर पर इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

कोटी ब्लाउज

राधिका मर्चेंट ने अपने बंधनी लहंगे के साथ कोटी ब्लाउज जोड़ा है। उनका यह लुक काफी स्टनिंग हैं। हैवी वर्क वाला कपड़ा लाकर आप इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज इन दिनों फैशन में हैं। इस तरह के ब्लाउज को सिलवाने में भी आपको हजार से दो हजार का खर्चा आएगा कपड़े के अलावा। लेकिन शिमरी साड़ी पर यह काफी सही लगता है।

Image credits: Instagram

गिरिराज जी की कृपा बरसे, गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं!

हर कोई पूछेगा मतलब, 'ब' से रखें जिगर के टुकड़े का यूनिक नाम

नौलखा हार पर 9 लाख नहीं होंगे खर्च, बस 1K में 7 हार लुक को बनाएंगे HIT

500 की अजरख साड़ी लगेगी लाखों की जब पहनेंगी ये 5 स्टाइलिश ब्लाउज