राधिका मर्चेंट ने स्लीवलेस पैटर्न में बने पर्ल ब्लाउज को लहंगे के साथ जोड़ा है। वाइल्ड वी नेक ब्लाउज डिजाइन को बनाना आसान है। टेलर इसे एक हजार से 15 सौ के बीच में बना देगी।
साड़ी हो या फिर लहंगा स्ट्रैप्स ब्लाउज डिजाइन दोनों पर खूबसूरत लगती है। इस तरह के ब्लाउज बनाने के लिए अलग से कपड़ा लें और नाप के साथ टेलर को दे दें। वो कम दाम में बना देगा।
फ्रंट टाई-अप ब्लाउज का डिज़ाइन न केवल स्टाइलिश बल्कि कंफर्टेबल भी होता है। इसमें फ्रंट में नॉट या टाई-अप डिटेल दी जाती है जो इसे यूनिक बनाती है।
राधिका ने भले ही हैवी वर्क वाले इस ब्लाउज को पहना है। लेकिन आप किसी भी फैब्रिक से ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। खूबसूरत डिटेलिंग के साथ इसे सिला गया है।
अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और ग्लैमरस डिज़ाइन ढूंढ रही हैं, तो मोती वर्क ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस डिज़ाइन में छोटे मोती को लटकन के दौर पर इस्तेमाल किया गया है।
राधिका मर्चेंट ने अपने बंधनी लहंगे के साथ कोटी ब्लाउज जोड़ा है। उनका यह लुक काफी स्टनिंग हैं। हैवी वर्क वाला कपड़ा लाकर आप इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं।
ट्यूब ब्लाउज इन दिनों फैशन में हैं। इस तरह के ब्लाउज को सिलवाने में भी आपको हजार से दो हजार का खर्चा आएगा कपड़े के अलावा। लेकिन शिमरी साड़ी पर यह काफी सही लगता है।