अजरख साड़ी के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं? ऑफ-शोल्डर से लेकर हाई-नेक तक, ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को देंगे नया लुक।
अजरख साड़ी के साथ आप इस तरह के ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं, जो आपके ब्रॉड नेक को खूबसूरती से दिखाएगा।
डीप नेक के साथ फुल स्लाव वाली ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक देगा। लंबे और पतले हाथ हैं, तो आपके हाथों की खूबसूरती इस तरह के ब्लाउज से कई गुना तक बढ़ जाएगी।
अजरक साड़ी में इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगती है, हॉल्टर ने ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन में से एक हैं।
कट स्लीव के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज अजरख साड़ी को और भी ज्यादा एलिंगेंट दिखाता है, आप हॉल्टन नेक के अलावा सर्कल नेक भी बनवा सकते हैं।
हाई नेक ब्लाउझ के साथ फुल स्लाव ब्लाउज आपको लंबा और पतला दिखाती है, साथ ही ये अजरख साड़ी के साथ बेहद क्लासी और स्टनिंग दिखता है।
रजवाड़ी और सोने के कंगन हुए पुराने, पहनें कुंदन के खूबसूरत जड़ाऊ कंगन
पानी पड़ते ही धूल जाता है आलता? इन हैक्स पानी भी नहीं कर पाएगा बेअसर!
छोटी हाइट की लड़कियां ढाएंगी कहर, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश की ये साड़ी
सोने-चांदी हुए पुराने इन AD वर्क इयररिंग्स से पाएं रॉयल और ट्रेंडी लुक