नौलखा हार पर 9 लाख नहीं होंगे खर्च, बस 1K में 7 हार लुक को बनाएंगे HIT
Other Lifestyle Oct 31 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
चमकदार नेकलेस
अपने लुक-स्टाइल को ग्रेसफुल बनाने के लिए आप पीले और सफेद हीरे जड़े हार को अपनी ज्वैलरी में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस शॉप्स पर आसानी से 1 हजार रुपए के अंदर मिल सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन नेकलेस
कुंदन का नेकलेस भी आपके लुक को और खूबसूरत बना सकता है। इस तरह के नेकलेस पहनकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं। इस तरह के नेकलेस भी कम दामों में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लाल हीरों का नेकलेस
लाल-सफेद आर्टिफिशियल हीरों का हार भी आपकी सुराही दार गर्दन को खूबसूरत लुक ले सकता हैं। इस तरह का नेकलेस दिखने में काफी हैवी होता है लेकिन इनका दाम एकदम बजट फ्रेंडली होता है।
Image credits: instagram
Hindi
सफेद मोतियों का हार
आप अपने लुक को स्टाइल करने के लिए मोतियों से जड़े हार को भी पहन सकती हैं। इस तरह के हार में सफेद मोतियों को सुनहरे तार से गूंथकर बनाया जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर हीरों का हार
मार्केट के साथ ऑनलाइन मिल रहे इस तरह के मल्टी कलर हार आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये सूट-साड़ी और लहंगा के साथ भी शानदार तरीके से मैच करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हीरा-मोती मिक्स नेकलेस
यदि आपको बड़े हीरे और मोती जड़े हार पसंद है तो यह भी आसानी में शॉप्स पर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हें कम दामों में ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगवाया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
बारीक हीरों का हार
यदि आपको बड़े हीरों का हार पसंद नहीं तो इसका ऑप्शन भी शॉप्स पर अवेलेबल है। आप बारीक आर्टिफिशियल हीरों से जड़े हार को भी ट्राई कर सकती हैं।