अपने लुक-स्टाइल को ग्रेसफुल बनाने के लिए आप पीले और सफेद हीरे जड़े हार को अपनी ज्वैलरी में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस शॉप्स पर आसानी से 1 हजार रुपए के अंदर मिल सकते हैं।
कुंदन का नेकलेस भी आपके लुक को और खूबसूरत बना सकता है। इस तरह के नेकलेस पहनकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं। इस तरह के नेकलेस भी कम दामों में मिल जाएंगे।
लाल-सफेद आर्टिफिशियल हीरों का हार भी आपकी सुराही दार गर्दन को खूबसूरत लुक ले सकता हैं। इस तरह का नेकलेस दिखने में काफी हैवी होता है लेकिन इनका दाम एकदम बजट फ्रेंडली होता है।
आप अपने लुक को स्टाइल करने के लिए मोतियों से जड़े हार को भी पहन सकती हैं। इस तरह के हार में सफेद मोतियों को सुनहरे तार से गूंथकर बनाया जाता है।
मार्केट के साथ ऑनलाइन मिल रहे इस तरह के मल्टी कलर हार आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये सूट-साड़ी और लहंगा के साथ भी शानदार तरीके से मैच करेंगे।
यदि आपको बड़े हीरे और मोती जड़े हार पसंद है तो यह भी आसानी में शॉप्स पर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हें कम दामों में ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगवाया जा सकता है।
यदि आपको बड़े हीरों का हार पसंद नहीं तो इसका ऑप्शन भी शॉप्स पर अवेलेबल है। आप बारीक आर्टिफिशियल हीरों से जड़े हार को भी ट्राई कर सकती हैं।