Hindi

नौलखा हार पर 9 लाख नहीं होंगे खर्च, बस 1K में 7 हार लुक को बनाएंगे HIT

Hindi

चमकदार नेकलेस

अपने लुक-स्टाइल को ग्रेसफुल बनाने के लिए आप पीले और सफेद हीरे जड़े हार को अपनी ज्वैलरी में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस शॉप्स पर आसानी से 1 हजार रुपए के अंदर मिल सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन नेकलेस

कुंदन का नेकलेस भी आपके लुक को और खूबसूरत बना सकता है। इस तरह के नेकलेस पहनकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं। इस तरह के नेकलेस भी कम दामों में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लाल हीरों का नेकलेस

लाल-सफेद आर्टिफिशियल हीरों का हार भी आपकी सुराही दार गर्दन को खूबसूरत लुक ले सकता हैं। इस तरह का नेकलेस दिखने में काफी हैवी होता है लेकिन इनका दाम एकदम बजट फ्रेंडली होता है।

Image credits: instagram
Hindi

सफेद मोतियों का हार

आप अपने लुक को स्टाइल करने के लिए मोतियों से जड़े हार को भी पहन सकती हैं। इस तरह के हार में सफेद मोतियों को सुनहरे तार से गूंथकर बनाया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर हीरों का हार

मार्केट के साथ ऑनलाइन मिल रहे इस तरह के मल्टी कलर हार आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये सूट-साड़ी और लहंगा के साथ भी शानदार तरीके से मैच करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हीरा-मोती मिक्स नेकलेस

यदि आपको बड़े हीरे और मोती जड़े हार पसंद है तो यह भी आसानी में शॉप्स पर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हें कम दामों में ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगवाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बारीक हीरों का हार

यदि आपको बड़े हीरों का हार पसंद नहीं तो इसका ऑप्शन भी शॉप्स पर अवेलेबल है। आप बारीक आर्टिफिशियल हीरों से जड़े हार को भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

500 की अजरख साड़ी लगेगी लाखों की जब पहनेंगी ये 5 स्टाइलिश ब्लाउज

रजवाड़ी और सोने के कंगन हुए पुराने, पहनें कुंदन के खूबसूरत जड़ाऊ कंगन

पानी पड़ते ही धूल जाता है आलता? इन हैक्स पानी भी नहीं कर पाएगा बेअसर!

छोटी हाइट की लड़कियां ढाएंगी कहर, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश की ये साड़ी