Hindi

कढ़ाई वाले जॉर्जेट सूट पर लग गई है तेल के दाग, तो इन 7 हैक्स से हटाएं

Hindi

दिवाली में तेल का दाग लगना लाजमी

दिवाली में अक्सर कपड़ों पर तेल के दाग लग जाते हैं। लड़कियों के साड़ी और सूट पर तो जरूर तेल के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में हम यहां हटाने के 7 हैक्स बताने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च का उपयोग

सूट के दाग वाले हिस्से पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च छिड़कें और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। ये तेल को सोख लेगा। अब एक ब्रश से इसे धीरे-धीरे हटा दें फिर पानी से धो दें।

Image credits: Instagram
Hindi

सफेद सिरका और डिश वॉश लिक्विड का मिश्रण

एक कटोरी में सफेद सिरका और वॉश लिक्विड मिलाएं। इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं और धीरे-धीरे रगड़ें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे तेल का दाग काफी हद तक निकल सकता है।

Image credits: pnterest
Hindi

बेबी पाउडर का उपयोग

बेबी पाउडर को तेल के दाग पर छिड़कें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। फिर एक मुलायम ब्रश से इसे साफ़ कर दें। पाउडर तेल को सोख लेता है, जिससे दाग हल्का हो जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

लिक्विड डिश सोप और टूथब्रश

दाग पर कुछ बूँदें लिक्विड डिश सोप डालें और एक पुराने टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। इसके बाद ठंडे पानी से सूट को धो लें। इससे तेल का दाग धीरे-धीरे गायब हो सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

नींबू का रस और नमक

दाग पर थोड़ी सी मात्रा में नींबू का रस और नमक डालें। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें। नींबू का एसिड दाग को हटाने में मदद करता है।

Image credits: Ananya Pandey/instagram
Hindi

हेयर स्प्रे का उपयोग

सूट पर दाग वाली जगह पर हल्का हेयर स्प्रे छिड़कें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक सूखे कपड़े से इसे धीरे-धीरे पोंछें। जिसे दाग हटाना आसान हो जाएगा।

Image credits: pinterest.com
Hindi

एप्पल साइडर विनेगर

एक भाग एप्पल साइडर विनेगर और दो भाग पानी को मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें। दाग पर इस मिश्रण को स्प्रे करें और 5 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ें, फिर साफ पानी से धो लें।

Image credits: pinterest.com

मेहमानों के बीच पहनें सोने के दिखने वाले कंगन, सब खा जाएंगे धोखा!

राधिका अंबानी के 8 एक्सपेंसिव ब्लाउज, 1K में टेलर भैया से बनवाएं

गिरिराज जी की कृपा बरसे, गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं!

हर कोई पूछेगा मतलब, 'ब' से रखें जिगर के टुकड़े का यूनिक नाम