Hindi

मेहमानों के बीच पहनें सोने के दिखने वाले कंगन, सब खा जाएंगे धोखा!

Hindi

कर्व डिजाइन कंगन

अगर आप थोड़े हैवी और रॉयल डिजाइन के कड़े खरीदना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। गोल्ड से दिखने वाले ये कर्व डिजाइन कंगन देखकर हर कोई धोखा खा जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन वर्क कंगन डिजाइन

आप लुक को शाही दिखाना चाहती हैं तो इस तरह के कुंदन वर्क वाले गोल्ड प्लेटेड कंगन डिजाइन भी चुन सकती हैं। ये आपको साड़ी या लहंगा को काफी कॉमप्लिमेंट करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी स्टाइल कंगन

राजस्थानी कड़े आपको रॉयल और क्लासी लुक दे सकते हैं। आप गोल्ड प्लेटेड में इस तरह के हैवी लुक देने वाले राजस्थानी स्टाइल कंगन चुनें और इन्हें चूड़ियों के साथ मिक्स मैच करके पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी कंगन डिजाइन

आप ये मीनाकारी कंगन डिजाइन वाले कंगन खरीद सकती हैं। ये आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको सिंपल के साथ जाली डिजाइन भी मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

बारीक पैटर्न कंगन डिजाइन

अगर आप स्टाइलिश कड़े पहनना पसंद करती हैं तो आप ऐसे बारीक पैटर्न कंगन भी खरीद सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आपके हर आउटफिट के साथ मैच होंगे और स्टनिंग लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

ट्विस्टेड लेयरिंग कंगन डिजाइन

अगर आप सिंपल और एलिगेंट डिजाइन की तलाश में हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें बीच-बीच में ट्विस्टेड कट और 2 कंगन को मिक्स करके लेयरिंग डिजाइन दी गई है।

Image credits: social media

राधिका अंबानी के 8 एक्सपेंसिव ब्लाउज, 1K में टेलर भैया से बनवाएं

गिरिराज जी की कृपा बरसे, गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं!

हर कोई पूछेगा मतलब, 'ब' से रखें जिगर के टुकड़े का यूनिक नाम

नौलखा हार पर 9 लाख नहीं होंगे खर्च, बस 1K में 7 हार लुक को बनाएंगे HIT