Hindi

कम बजट में मिलेगा Aishwarya Rai सा लुक, 2k में करें रिक्रिएट ये सूट

Hindi

ऐश्वर्या राय बर्थडे

1 नवबंर को ऐश्वर्या राय 51 साल की हो गई हैं। वह उम्दा एक्ट्रेस होने के साथ फैशनिष्टा भी हैं। ऐसे में हम आपक लिए एक्ट्रेस का सूट कलेक्शन लाए हैं जिसे आप रिक्रिएट कर अप्सरा दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सलवार सूट डिजाइन

ऐश्वर्या राय ने सिल्क फैब्रिक पर प्लेन सूट कैरी किया है। जहां गले पर थ्रेड वर्क किय गया है। अगर आप भी मिनिमल आउटफिट ढूंढ रही हैं तो बाजार में मिलता-जुलता सूट 2 हजार तक मिल जाएग।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी सलवार सूट

पार्टी वियर सूट की तलाश है तो ऐश्वर्या राय के इस अनारकली सूट से इंस्पिरेशन लें। जहां सिल्वर वर्क किया गया है। इस पैर्टन पर बाजार में कई शानदार वैरायटियां मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram/Aishwarya Rai
Hindi

बनारसी सलवार सूट

बनारसी सलवार सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। अगर मिनिमल लुक चाहिए तो आप सिंपल गोल्डन कुर्ती-पैजामी को कंट्रास्ट दुपट्टा संग स्टाइल करें। आप 2k में ये लुक रिक्रिएट कर लेंगी।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai
Hindi

गुजराती बंधनी वर्क सूट

वहीं, वाइब्रेंट कलर पसंद करने वाली महिलाएं एक बार ऐश्वर्या राय जैसी बंधनी वर्क सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ हैवी जूलरी-मेकअप किया है। आप चाहें तो नो जूलरी लुक चुनें।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai
Hindi

सीक्वेन वर्क सूट

कम बजट में अच्छा दिखना है तो सीक्वेन वर्क से बढ़िया कुछ नहीं मिलेगा। बाजार में सीक्वेन पैटर्न के कई सूट पैसे और वैरायटी पर मिल जाएंगे जिन्हें आप चुन सकती हैं। 

Image credits: Facebook

साड़ी-सूट नहीं, ऐश्वर्या राय की 8 ज्वेलरी भी हैं कमाल, चुरा लेंगी दिल!

लहंगा-साड़ी से हुईं बोर, फ्लोरलेंथ सूट पहनकर इस पड़वा मचाएं शोर!

कढ़ाई वाले जॉर्जेट सूट पर लग गई है तेल के दाग, तो इन 7 हैक्स से हटाएं

मेहमानों के बीच पहनें सोने के दिखने वाले कंगन, सब खा जाएंगे धोखा!