Hindi

लंबी गर्दन- हैवी ब्रेस्ट पर मिलेगा सिजलिंग लुक, चुनें Neha से 8 ब्लाउज

Hindi

फुल स्लीव्स ब्रालेट ब्लाउज

नेहा शर्मा ने रेड साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है और ऊपर से फुल स्लीव्स को जोड़ा गया है। ब्रेस्ट एरिया को फ्लॉन्ट करते हुए क्लासिक लुक पाना है तो इस डिजाइन को कॉपी करें।

Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi

स्ट्रैप्स ब्लाउज डिजाइन

नेहा शर्मा ने लहंगे के साथ स्ट्रैप्स ब्लाउज डिजाइन पहना है। वाइल्ड वी नेक डिजाइन देते हुए लेंथ को काफी शॉर्ट रखा गया है। बोल्ड लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi

फुल स्लीव्स स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप नेहा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। लंबी गर्दन और हैवी ब्रेस्ट पर ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट लगता है।

Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi

चोली कट ब्लाउज डिजाइन

हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ चोली कट डिजाइन बनाया गया है। हैवी एंब्रॉयडरी से सजे इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगा के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

क्लीवेज अगर जमकर फ्लॉन्ट करना है तो फिर आप नेहा के इस ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डी वी नेक ब्लाउज डिजाइन को आप स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव्स में बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हुक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप बोल्ड ब्लाउज डिजाइन पहनने की शौकीन है तभी इस डिजाइन को कॉपी कीजिएगा। फ्रंट में सिंगल हुक लगे ब्लाउज में सिर्फ ब्रेस्ट एरिया को कवर किया गया है। आप इसके साथ लॉन्ग हार पहनें।

Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ नेहा ने सीक्वेंस वर्क और हैवी एंब्रॉयडरी से सजे ब्लाउज को जोड़ा है। स्वीट हार्ट शेप देते हुए इसका नेकलाइन डिजाइन किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स व्हाइट ब्लाउज

लहंगे के साथ या फिर साड़ी के संग आप इस तरह के ब्लाउज को जोड़ सकती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ डीप नेक लाइन डिजाइन किया गया है। 

Image credits: Instagram

Bhagyashree जैसे चमक उठेगा 'भाग्य', स्टाइल करें ये Designer Saree

सुहागन की पहचान लाल चूड़ियां है खास, 6 Stylish तरीके से सजाएं हाथ

300 की साड़ी में आ जायेगी जान ! जब पहनेंगी 6 Embroidery Blouse Designs

कम बजट में मिलेगा Aishwarya Rai सा लुक, 2k में करें रिक्रिएट ये सूट