Hindi

Bhagyashree जैसे चमक उठेगा 'भाग्य', स्टाइल करें ये Designer Saree

Hindi

भाग्यश्री साड़ी कलेक्शन

भाग्यश्री बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में गिनी जाती है। 50 की उम्र में भी वह 30 की लगती हैं। ऐसे में हम आपके लिए उनका वॉर्डरोब कलेक्शन लाये हैं जो बहुत खूबसूरत लुक देंगी। 

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

बड़े बॉर्डर ये बनारसी साड़ी गजब लग रही है। अगर पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं को इसे चुने। साड़ी हैवी लुक दे रही है इसलिए मेकअप -जूलरी बिल्कुल मिनिमल रखें। 

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

नेट ट्रांसपेरेंट साड़ी

नेट साड़ी महफिल में सबसे अलग दिखाई देती है। आप 3-4 हजार में शानदार नेट साड़ी खरीद सकती हैं। भाग्यश्री ने स्टोन वर्क पर इसे कैरी किया है और जूलरी मिनिमल रखी है।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

सिल्क बंधनी साड़ी

सिल्क साड़ी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है। अगर आप चौड़ा बॉर्डर पसंद करती हैं तो भाग्यश्री की ये साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने हैवी रानीहार के साथ इसे टीमअप किया है। 

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

गोल्ड मैटेलिक वर्क साड़ी

एस्थेटिक लुक के लिए भाग्यश्री सी गोल्ड मैटेलिक वर्क साड़ी स्टाइल करें। ये शादी-फंक्शन में बिल्कुल दिखती है। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ गोल्ड नेकलेस कैरी किया है। 

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

कलमकारी साड़ी डिजाइन

हैंडलूम साड़ी हर आउटफिट से बढ़कर होती हैं। ये थोड़ी महंगी जरूर आती है लेकिन लुक भी हटकर देती हैं। भाग्यश्री की ये साड़ी आप किसी भी फंक्शन में वियर फैशनिस्टा से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

रफल साड़ी

भाग्यश्री की ब्लू जॉर्जट रफल साड़ी यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर खिलेगी। एक्ट्रेस ने इसे स्टाइलिश तरीके से कैरी करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है। 

Image credits: Instagram

सुहागन की पहचान लाल चूड़ियां है खास, 6 Stylish तरीके से सजाएं हाथ

300 की साड़ी में आ जायेगी जान ! जब पहनेंगी 6 Embroidery Blouse Designs

कम बजट में मिलेगा Aishwarya Rai सा लुक, 2k में करें रिक्रिएट ये सूट

साड़ी-सूट नहीं, ऐश्वर्या राय की 8 ज्वेलरी भी हैं कमाल, चुरा लेंगी दिल!