Hindi

बिन ब्याही लड़कियां लगेंगी अप्सरा! जब पहनेंगी Cutout Border की 7 Saree

Hindi

चिकनकारी वर्क के साथ कटआउट बॉर्डर

सिंपल साड़ी को खास बनाने के लिए आप कट बॉर्डर वाली फैन्सी साड़ियां खरीद सकती हैं। इसमें आपको बॉर्डर में कट आउट वर्क के साथ चिकनकारी वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क कटआउट बॉर्डर साड़ी

आप जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट जरी वर्क कटआउट बॉर्डर वाली साड़ी के लुक को रीक्रिएट कर किसी भी खास मौके में चा सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर में पिंक कलर और सोने के धागों से कढ़ाई की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन+जरी वर्क कटआउट बॉर्डर

अगर आप प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं तो केवल बॉर्डर में सीक्वेन+जरी वर्क कटआउट बॉर्डर चुनें जिसमें गोल्डन का काम किया गया। ऐसी साड़ियां क्लासी लुक देती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेस कटआउट बॉर्डर साड़ी

आजकल प्लेन साड़ी में लेस वर्क खूब चल रहा है। आप प्लेन लेस के बजाय कटवर्क वाले लेस चुनें। ऐसे लेस आप प्लेन साड़ी में लगवा साड़ी को खास बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बूटी वर्क साड़ी में कट बॉर्डर

ऑर्गेंजा साड़ियों में कटआउट बॉर्डर खूब पॉपुलर हो रहे हैं। ऐसी साड़ियां दिखने में हैवी लुक देती हैं लेकिन पहनने में हल्की होती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल कटआउट बॉर्डर एंब्रॉयडरी साड़ी

पर्पल साड़ी साफ रंगत वाली लड़कियों में खूब जंचती हैं। आपको गोल्डन कटवर्क से सजी साड़ियों के साथ बोटनेक ब्लाउज ट्राई करना चाहिए।  

Image credits: pinterest

लंबी गर्दन- हैवी ब्रेस्ट पर मिलेगा सिजलिंग लुक, चुनें Neha से 8 ब्लाउज

Bhagyashree जैसे चमक उठेगा 'भाग्य', स्टाइल करें ये Designer Saree

सुहागन की पहचान लाल चूड़ियां है खास, 6 Stylish तरीके से सजाएं हाथ

300 की साड़ी में आ जायेगी जान ! जब पहनेंगी 6 Embroidery Blouse Designs