3 लाख का लुक अब 3 हजार में ! रिक्रिएट करें Mira Rajput का शरारा सूट
Other Lifestyle Nov 01 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
तीन लाख के शरारा में मीरा राजपूत
मीरा राजपूत ने तीन लाख का शरारा पहनकर सुर्खियां बंटोर ली। ब्लैक ऑर्गेंजा शरारा को arbyrheakapoor ने डिजाइन किया है। वैसे तो ये बहुत महंगा होगा पर इसके ड्यूप आप चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शरारा
ब्लैक कलर में ये फ्लोरल प्रिंट शरारा शानदारलुक दे रहा है। ज्यादा एंब्रॉयडरी वर्क पसंद नहीं है तो इसे स्टाइल कर सकती है। बाजार में 2 हजार में इसे ढेर सारी रेंज मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क ब्लैक शरारा
सोनाक्षी कपूर ने गोल्डन एंब्रॉयडरी पर ब्लैक शरारा स्टाइल किया है। जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। अगर आप पार्टी वियर लुक चाहती हैं तो 2 हजार की रेंज में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेन वर्क शरारा सेट
सीक्वेन वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। कम बजट में शानदार दिखने के लिए इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। खास बात है कि इस पहनने पर कोई एक्सट्रा जूलरी भी नहीं पहननी पड़ेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी शरारा सूट
पार्टी वियर के लिए बनारसी फैब्रिक से बेस्ट कुछ नहीं होता है। अगर आप मिनिमल लुक चाह रही हैं तो इसे स्टाइल करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी वर्क शरारा सेट
हैवी वर्क शरारा सूट थोड़े महंगे होते हैं। हालांकि आप तीन हजार में ऐसा सूट खरीद सकती हैं। ये पार्टी वियर के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।