Hindi

सोना भी लगेगा आपके सामने फीका, जब पहनेंगी ये गोल्डन शिमरी लहंगे

Hindi

गोल्डन शिमरी लहंगा

कैटरीना कैफ की तरह आप सबसे डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो बारीक शिमर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें। इसके साथ हैवी ग्लिटर और शिमर वर्क लंहगा और नेट की वर्क की हुई चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट गोल्डन लहंगा

जाह्नवी कपूर की तरह फिगर को कर्वी दिखाने के लिए आप फिश कट स्टाइल गोल्डन लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन चुन्नी और नवरत्न जड़ा हुआ ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

डल गोल्ड लहंगा

डल गोल्ड या बेज कलर में आप अनन्या पांडे की तरह सीक्वेंस और मिरर वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन वर्क की हुई आइवरी चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी गोल्डन लहंगा

अदिति राव हैदरी की तरह आप रॉयल लुक अपनाने के लिए गोल्ड बेस में हैवी गोल्ड लहंगा पहनें। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और टिशू की चुन्नी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा विद वेलवेट दुपट्टा

आलिया भट्ट की तरह आप विंटर सीजन में इस तरीके का गोल्डन कलर का फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ प्लेन डीप नेक ब्लाउज और वेलवेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी गोल्डन लहंगा विद ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

रकुल प्रीत की तरह आप लॉन्ग वेल डिजाइन का गोल्डन जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ फेदर वाली चुन्नी हाथों में ड्रेप करें और ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

शनाया का ट्रेंडी लुक करें ट्राई

शनाया कपूर की तरह आप डिटेल वर्क किया हुआ ट्यूब स्टाइल गोल्डन ब्लाउज पहनें। इसके साथ गोल्डन सीक्वेंस और सितारा वर्क किया हुआ फ्लेयर स्कर्ट पहनकर एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram

सर्दी की वेडिंग में भी नूर बन चमकेंगी, पहनें ये 8 वेडिंग लहंगा डिजाइन

बिन ब्याही लड़कियां लगेंगी अप्सरा! जब पहनेंगी Cutout Border की 7 Saree

लंबी गर्दन- हैवी ब्रेस्ट पर मिलेगा सिजलिंग लुक, चुनें Neha से 8 ब्लाउज

Bhagyashree जैसे चमक उठेगा 'भाग्य', स्टाइल करें ये Designer Saree