Hindi

पतली कमरिया और चौड़े बाजू भी दिखेंगे सधे! चुनें चित्रांगदा से 7 Blouse

Hindi

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

मिरर वर्क साड़ी या फिर ब्लाउज के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज पहन अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं। साथ में नूडल स्ट्रेप की जगह डबल स्ट्रेप चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन संग फुल स्लीव ब्लाउज

आप लाल साड़ी के साथ फुल स्लीव प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहन बेहद हसीन दिखेंगी। चौड़े बाजू वाली महिलाएं फुल स्लीव ब्लाउज बनवाएं ताकि पतली कमर का लुक एक्सप्लोर कर सकें। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

जरी वर्क वाले ब्लाउज की डिजाइन आपकी सिंपल सी साड़ी को भी महंगा लुक देगी। आपको चिंत्रागदा की तरह फुल स्लीव ब्लाउज में  डीप वी नेकलाइन चुननी चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

चौड़े बाजू वाली महिलाएं लहंगा या फिर साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज कैरी करें। रिवीलिंग लुक के लिए एंब्रॉडरी ब्लाउज संग आप स्वीटहार्ट नेकलाइन भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल स्ट्रेप ब्लाउज हैं बेस्ट

अगर आपको लगता है कि कंधे चौड़े हैं तो पतले स्ट्रेप की बजाय डबल स्ट्रेप ब्लाउज का ही चयन करें। आप चाहे तो बैकलेस के बजाय कुल कवरेज वाले ब्लाउज चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज लगेगा खास

अगर आपने सीक्वेन साड़ी पहनी है तो साथ में कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें। ऐसे रेडीमेड ब्लाउज आप 500 रु में खरीद स्टनिंग लुक दे सकती हैं।  

Image Credits: instagram