Hindi

बजट में अब फैंसी बिछिया डिजाइंस ! जो सुहागन का श्रृंगार बनाएंगी खास

Hindi

बिछिया डिजाइन

सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार तब अधूरा रहता है जब तक वह बिछिया न पहनें। अगर आप भी चांदी की बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो इस लेटेस्ट ऑक्सीडाइस्ड बिछिया ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली बिछिया

नग वाली बिछिया हर आउटफिट के साथ प्यारी लगती है। ये एडजेस्टबल पैर्टन के साथ आती है। चांदी की बजाय आप 200 रु में आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क बिछिया

स्टोन वर्क बिछिया सिंपल होकर भी प्यारी लगती हैं हालांकि जबभी  ऐसी डिजाइन खरीदें तो फ्लोरल वर्क जरूर देखें। ये आजकल महिलाओं को खूब भा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड बिछिया

अगर बजट अच्छा है तो अमेरिकन डायमंड पर ऐसी बिछिया खरीद सकती हैं।ये बिछिया न्यूली मैरिड और वर्किंग वुमन्स की पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल बिछिया डिजाइन

ट्रांसपेरेंट स्टोन वाली ये बिछिया इन दिनों फैशन स्टेटमेंट बनी हुई है। अगर आप कुछ पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। बाजार में 500 रुपए तक ये डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड बिछिया

जो महिलाएं एक बिछिया पहनती हैं वह इस डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां चिक फ्लावर पैर्टन पर इसे तैयार किया गया है। ये पैरों को हैवी लुक देने में कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स डिजाइन

वहीं, चांदी पर ये ये सूरजमुखी फूल डिजाइन की बिछिया खूबसूरत लुक दे रही हैं। आप इसे सिंगल और पेयर दोनों में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

भाईदूज पर लगेंगी एकदम TIP TOP, पहनें पलक तिवारी से 8 क्लासी सूट

बिहार में सुहागन की अलग पहचान, पहनती हैं ऐसे Gold मंगलसूत्र

पतली कमरिया और चौड़े बाजू भी दिखेंगे सधे! चुनें चित्रांगदा से 7 Blouse

3 लाख का लुक अब 3 हजार में ! रिक्रिएट करें Mira Rajput का शरारा सूट