बजट में अब फैंसी बिछिया डिजाइंस ! जो सुहागन का श्रृंगार बनाएंगी खास
Other Lifestyle Nov 01 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
बिछिया डिजाइन
सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार तब अधूरा रहता है जब तक वह बिछिया न पहनें। अगर आप भी चांदी की बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो इस लेटेस्ट ऑक्सीडाइस्ड बिछिया ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
नग वाली बिछिया
नग वाली बिछिया हर आउटफिट के साथ प्यारी लगती है। ये एडजेस्टबल पैर्टन के साथ आती है। चांदी की बजाय आप 200 रु में आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क बिछिया
स्टोन वर्क बिछिया सिंपल होकर भी प्यारी लगती हैं हालांकि जबभी ऐसी डिजाइन खरीदें तो फ्लोरल वर्क जरूर देखें। ये आजकल महिलाओं को खूब भा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड बिछिया
अगर बजट अच्छा है तो अमेरिकन डायमंड पर ऐसी बिछिया खरीद सकती हैं।ये बिछिया न्यूली मैरिड और वर्किंग वुमन्स की पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल बिछिया डिजाइन
ट्रांसपेरेंट स्टोन वाली ये बिछिया इन दिनों फैशन स्टेटमेंट बनी हुई है। अगर आप कुछ पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। बाजार में 500 रुपए तक ये डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड बिछिया
जो महिलाएं एक बिछिया पहनती हैं वह इस डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां चिक फ्लावर पैर्टन पर इसे तैयार किया गया है। ये पैरों को हैवी लुक देने में कमी नहीं रखेगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर इयररिंग्स डिजाइन
वहीं, चांदी पर ये ये सूरजमुखी फूल डिजाइन की बिछिया खूबसूरत लुक दे रही हैं। आप इसे सिंगल और पेयर दोनों में खरीद सकती हैं।