पलक तिवारी का जामा मटेरियल वाला चमकीला पीले रंग सूट आप इस साल भाईदूज पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको क्लासी लुक देंगे।
फेस्टिव सीजन में कोसा मटेरियल का सूट भी यंग गर्ल्स पहनना पसंद करती हैं। गोल्डन बॉर्डर वाले इस तरह के सूट भी भाईदूज पर आपको औरों से हटकर दिखाएंगे।
भाईदूज पर सूट पहनने के लिए आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं है तो आप पलक तिवारी जैसे हैवी वर्क वाला सूट भी कैरी कर सकती हैं। मरून कलर और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला सूट खूब जचेगा।
पलक तिवारी का सेल्फ डिजाइन मजेंटा कलर का सूट भी पार्टीज के साथ भाईदूज में भी स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह के सूट सोबर लुक देते हैं।
यदि आपको लखनवी स्टाइल के कशीदाकारी वर्क वाले सूट पसंद हैं तो इन्हें भी आप ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको पलक तिवारी की तरह एलिगेंट लुक देंगे।
अगर आपको भाईदूज पर ज्यादा चमक-दमक पसंद नहीं तो आप पलक तिवारी की तरह सिम्पल-सोबर प्रिटेंड सूट भी स्टाइल कर सकती हैं।
पलक तिवारी के सेल्फ वर्क वाले नेट के सूट भी भाईदूज पर पहने जा सकते हैं। इस तरह के सेल्फ डिजाइन वाले सूट शॉप्स पर अवेलेबल हैं। इस तरह के सूट भी अच्छा लुक देते हैं।
पलक तिवारी का स्काई ब्लू कलर का सलवार सूट दिखने में सिम्पल पर क्लासी लुक देता है। इस तरह के सूट आप पार्टी और फेस्टिव सीजन में भी कैरी सकती हैं।