सिंगल ब्लाउज, कई अंदाज! मल्टीकलर ब्लाउज के साथ हर साड़ी को दें नया लुक
Other Lifestyle Nov 01 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन
मल्टीकलर ब्लाउज के नए डिजाइन देखें और अपनी साड़ी को दें एक नया और स्टाइलिश लुक। हर तरह की साड़ी और लहंगे के लिए परफेक्ट, ये डिजाइन आपको बनाएंगे सबसे अलग।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहंगे के लिए मल्टीकलर ब्लाउ
लहंगे के लिए ये मल्टी कलर ब्लाउज में काफी बारीकी से काम हुआ है। इस ब्लाउज में छोटी स्लीव के साथ खूबसूरत नेक डिजाइन है, जो इसे स्टनिंग लुक दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर सीक्वेंस वर्क चेन स्ट्रेप ब्लाउज
सीक्वेंस वर्क के साथ ये मल्टी कलर ब्लाउज किसी भी साड़ी और लहंगे के साथ पहन उसकी खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ाने के लिए काफी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लीवलेस मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन
स्लीवलेस ब्लाउज आजकल ट्रेंड में है, ब्लाउज की ये डिजाइन साड़ी और लहंगे के साथ बेहद क्लासी और एलिगेंट लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहरिया पैटर्न मल्टीकलर ब्लाउज
लहरिया पैटर्न में ये वी नेक ब्लाउज डिजाइन काफी स्टाइलिश और खूबसूरत है, ये ब्लाउज भी साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पहना जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर पैचवर्क ब्लाउज डिजाइन
मल्टी कलर ब्लाउज में ये डिजाइन जरी, एंब्रॉयडरी और पैच वर्क के काम से तैयार किया गया है, इसे आप साड़ी या लहंगे दोनों के साथ पहन सकती हैं।