Hindi

लड़के वाले की नजर होगी आप पर, पहनें हानिया आमिर से 5 शरारा सूट

Hindi

देखें हानिया आमिर के शरारा सेट

हानिया आमिर के डिजाइनर शरारा देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने! शादी, पार्टी या किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट, ये डिजाइन देंगे आपको रॉयल लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शरारा

हैवी गोल्डन शरारा सेट बेहद खूबसूरत है, इसमें बारीकी से कढ़ाई और नग मोती का काम हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है। शादी-पार्टी के लिए ये शरारा परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ब्लू शरार विथ ब्रॉड बॉडर

प्लेन ब्लू शरारा पहना है जिसमें चौड़ी बॉर्डर है और एक स्लीवलेस कुर्ता जिसमें हेमलाइन और नेकलाइन पर पतली कढ़ाई है। हानिया ने नेट-एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टे और झुमका भी कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल शरार विथ ऑर्गेंजा दुपट्टा

बोट नेक सूट के साथ लॉन्ग स्लीव वाली ये सूट के साथ शरारा और ऑर्गेंजा दुपट्टा बेहद खूबसूरत और क्लासी है। शादी और पार्टी जैसे खास अवसरों के लिए ये शरारा सूट परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रीम कलर का कढ़ाई वाला शरारा सेट

क्रीम कलर के इस कढ़ाई वाले शरारा सेट में फुल स्लीव्स वाला कुर्ता और शरारा है। शरारा पूरी तरह से कढ़ाई वाला है और कुर्ते की स्लीव्स, हेमलाइन और नेकलाइन पर कढ़ाई की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्टिंग शरारा सूट

शादी में चाहते हैं अपने लुक के चर्चे, तो पहनें हनिया के कंट्रास्टिंग शरारा सूट। लाल स्लीवलेस कुर्ता के साथ प्रिंटेड शरारा और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा बेहद खूबसूरत है।

Image credits: Instagram

चाणक्य नीति: इस तरह के लोगों को न बताएं अपने राज, पीट देते हैं ढिंढोरा

दिवाली में जाह्नवी कपूर का जलवा, 2 रंगों की साड़ी में बिखेरा जादू

पुष्पा गर्ल का जादू श्रीवल्ली के ब्लाउज डिजाइन से साड़ी को दें नया लुक

सिंगल ब्लाउज, कई अंदाज! मल्टीकलर ब्लाउज के साथ हर साड़ी को दें नया लुक