Hindi

सुनहरा रंग 100% लूटेगा दिल! चुनें Hina Khan से 7 गोल्ड वर्क एथनिक LOOK

Hindi

हिना खान का गोल्डन लहंगा

हिना खान का गोल्डन लहंगा किसी भी फेस्टिवल में लाइमलाइट लूट सकता है। लहंगे में एक्ट्रेस का मधुबाला लुक आप भी खास मौके के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट-गोल्डन रंग का जादू

हिना खान ने व्हाइट-गोल्डन रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है। ब्लाउज पहनने के बजाय हिना ने मैचिंग कमीज पहनी है जो लहंगे लुक को इनहेंस कर रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी जैकेट लहंगा

आप गोल्ड प्लेन लहंगे के साथ हिना की तरह गोल्डन एंब्रॉयडरी जैकेट भी पहन सकती हैं। आपका प्लेन गोल्डन लहंगा खूब चमकेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन जरी साड़ी

हिना के सुनहरे गोल्डन लुक को चुनना है तो ब्राउन-गोल्डन जरी साड़ी को भी चुन सकती हैं। ब्राउन कलर में गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क रॉयल लुक देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड एंब्रॉयडरी दुपट्टा

आपके वॉर्डरोब में हिना खान की तरह गोल्ड वॉर्डरोब दुपट्टा जरूर होना चाहिए। आप सफेद से साथ किसी भी हल्के रंग के लिए दुपट्टा पहन हसीन दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल एंब्रॉयडरी साड़ी

आजकल हैवी साड़ी को पहनने का चक्कर छोड़ आप प्री-डैप्ड साड़ियां पहन भी खास मौके में स्टनिंग लुक दे सकती हैं। 2000 रु में गोल्ड एंब्रॉयडरी वाली साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्ड जरी सूट

अगर आपको पिंक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है तो पार्टी वियर के लिए हिना खान का हैवी गोल्ड जरी सूट चुन सकती हैं। पैंट में सेम वर्क पैटर्न चुनना न भूलें।

Image credits: instagram

सिल्क-बनासरी साड़ी की बढ़ेगी शान, जब पहनेंगी चोकर हार की ये डिजाइन

स्कूल में होगी आपके बेटे के ही नाम की चर्चा, रखें 'C' से ये मॉर्डन नाम

और ज्यादा बढ़ जाएगी खूबसूरती, जब पहनेंगी काजोल सी 7 फैंसी ईयररिंग्स

भैया दूज पर बहन-भाई शेयर करें ये प्यारे मैसेज, कोट्स और इमेज