Hindi

₹300 की जॉर्जेट साड़ी देगी 3000 वाला लुक, ये रहे 7 सीक्रेट Style Tips!

Hindi

जॉर्जेट साड़ी स्‍टाइलिंग टिप्‍स

बाजार में मात्र 300 रुपये से 500 रुपये के बीच अच्‍छी जॉर्जेट साड़ी मिल जाएगी। कम कीमत वाली साड़ी को भी आप डिजाइनर तरह से स्‍टाइल कर सकती हैं। जानें स्‍टाइलिंग टिप्‍स।

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जेट के साथ ब्‍लाउज डिजाइन

सिंपल से सिंपल साड़ी में बेहतरीन लुक के लिए आपको सबसे ज्‍यादा फोकस ब्‍लाउज लुक पर करना चाहिए। आप एक सिंपल जॉर्जेट साड़ी पहन रही हैं, तो आप इसे स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर अप करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसा चुनें ब्लाउज डिजाइन

सिंपल जॉर्जेट साड़ी के साथ हैंड वर्क या एम्‍ब्रॉयडरी, पफ स्लीव और बैकलेस ब्लाउज कैरी करेंगी तो गजब का साड़ी लुक मिलेगा। ऐसे ब्‍लाउज किसी अच्‍छे टेलर स्‍टिच कराएं।

Image credits: instagram
Hindi

जूलरी का खास सिलेक्शन

एक सिंपल जॉर्जेट साड़ी के साथ सही जूलरी चुनें। लंबे झुमके आपके चेहरे को खूबसूरत अंदाज देंगे। चाहें तो चोकर नेकलेस, कफ बैंड या कड़ा भी चुनें और इसे जॉर्जेट साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल साड़ी के नए डिजाइन

जब साड़ी में आए नई डिजाइन और पैटर्न्स पर ध्‍यान दें। जैसे जियॉग्राफिकल पैटर्न, फ्लोरल प्रिंट्स जो ताजगी का एहसास देंगे। चाहें तो ट्रेंडिंग ओम्ब्रे शेड्स भी चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ड्रेप का स्टाइलिश अंदाज

सही ड्रेपिंग स्टाइल से आप जॉर्जेट साड़ी को खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं। नैरो प्‍लेट्स ड्रेपिंग, ओपन फॉल स्‍टाइल साड़ी ड्रेपिंग और पल्‍लू डाउन ड्रेपिंग स्‍टाइल से लुक को पूरा बदलें।

Image credits: social media
Hindi

मेकअप का अंदाज

अपने गालों को हाईलाइट करें ताकि आपका चेहरा चमकदार लगे। साथ ही स्मोकी आईज एकदम सही रहेंगी। साथ ही न्यूड लिप्स आपके लुक को बैलेंस करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रेडी है स्टाइलिश लुक

अब आप 300 रुपये की जॉर्जेट साड़ी को पहनकर किसी भी पार्टी या शादी में स्टाइलिश लुक के साथ जा सकती हैं। आपका ये लुक सबका ध्यान आपकी ओर खींचेगा।

Image credits: social media

पैरों से नहीं हटेंगी पिया की नजरें,न्यूली ब्राइड पहनें ये Payal Design

58 की उम्र में भी जवान रहने के लिए अपनाएं शाहरुख खान की ये डाइट

ननद पूछेगी दुकान, जब डेलीवियर में पहनेंगी 7 Short Gold Earrings

सुनहरा रंग 100% लूटेगा दिल! चुनें Hina Khan से 7 गोल्ड वर्क एथनिक LOOK