Hindi

दिलवाले की दुल्हनिया सी लगेंगी छम्मक छल्लों! शाहरुख की Biwi के 7 LOOK

Hindi

एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लू सूट

शाहरुख खान की बीवी गौरी खान एक से बढ़कर एक साड़ी-सूट पहनती हैं। उनका एंब्रॉयडरी वेलवेट सूट किसी भी फंक्शन के लिए रीक्रिएट किया जा सकता है।

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

डीप वी नेक एंब्रॉयडरी शरारा सूट

गौरी खान ने डीप वी नेक एंब्रॉयडरी शरारा सूट पहना है। सूट के साथ हैवी वर्क वाला शरारा देखने में खूब जम रहा है। ऐसे सूट सेट आपको 3000 रु के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

नेट सिल्वर साड़ी

गौरी खान ने सिल्वर कलर की नेट साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर से मैच खाता हुआ ब्लाउज गौरी को खूबसूरत बना रहा है। आप भी ऐसी साड़ी फेस्टिवल में पहन सज सकती हैं। 

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

स्ट्राइप्ड ब्लू शिमरी साड़ी

कर्वी गर्ल्स कॉकटेल पार्टी के लिए स्ट्राइप्ड डार्क कलर की साड़ी चुनें। ऐसी साड़ी में आपको शाइनिंग के साथ ही बेहतरीन फिगर फ्लॉन्ट करने का मौका मिलेगा।

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

प्री-ड्रेप सिल्वर साड़ी

अगर आपको हैवी साड़ियां पहनने में दिक्कत होती है तो शाहरुख खान की बीवी की तरह आप भी प्री-ड्रेप सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

ट्रांसपेरेंट पीच कलर साड़ी

हल्की साड़ियां पहनना आसान होता है और फिगर भी परफेक्ट दिखता है। आपको ट्रांसपेरेंट साड़ी में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

जाली डिजाइन ऑफ व्हाइट साड़ी

अगर हैवी और गॉर्जियस लुक चाहिए तो गौरी खान की जाली डिजाइन ऑफ व्हाइट साड़ी बेस्ट चॉइज रहेगी। आपको ऐसी साड़ियों के साथ स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज पहनने चाहिए। 

Image credits: instagram/Gauri Khan

दिवाली पर बॉलीवुड बहनों का धमाकेदार स्टाइल! फटाफट कर लें कॉपी

ना लहंगा-ना सूट, प्रियंका से लेकर आलिया तक दिवाली में साड़ी में चमकी

₹300 की जॉर्जेट साड़ी देगी 3000 वाला लुक, ये रहे 7 सीक्रेट Style Tips!

पैरों से नहीं हटेंगी पिया की नजरें,न्यूली ब्राइड पहनें ये Payal Design