Hindi

सिंगल में डबल का मजा, बेहद खूबसूरत हैं ये 8 बिछिया+पायल के डिजाइन

Hindi

AD नग वाली पायल और बिछिया

दुल्हन के पैर की शोभा दोगुनी बढ़ा देती हैं ये वाली डिजाइन। AD नग से सजे पायल और बिछिया को एक साथ जोड़कर इसे बनाया जाता है। चमचमाती पैर के लिए आप इस तरह के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीलेयर पायल और बिछिया डिजाइन

पैरों को अगर आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाना है तो फिर इस तरह के डिजाइन को चुन सकती हैं। मोती और कुंदन से इस पायल को तैयार किया गया है। आगे में फ्लावर कट बिछिया डिजाइन बनाया गया है। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लावर कट पायल और बिछिया

साड़ी, लहंगा या फिर सूट हर तरह के ड्रेस पर इस तरह का पायल डिजाइन परफेक्ट लगता है। 10-12 हजार के अंदर इस तरह के सिल्वर डिजाइन पायल आपको मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल और सोबर पायल डिजाइन

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह का डिजाइन भी चुन सकती हैं। पतले से चेन में एक बड़ा सा नग लगाया गया है। वहीं बिछिया की साइज भी छोटी है। सूट पर भी इस तरह का डिजाइन खिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

पतली सी चेन वाली पायल और बिछिया

पतली चेन वाली बिछिया और पायल भी काफी सुंदर लगता है। क्लासिक लुक के साथ-साथ इस तरह के डिजाइन आपके बजट में आ जाते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल एंड कुंदन पायल डिजाइन

ट्रेडिशनल से अलग हटकर अगर आपको पर्ल वाला पायल चाहिए तो इसे चुन सकते हैं। बड़े-बड़े कुंदन को जोड़ते हुए इस बनाया गया है। 2 हजार के नीचे इस तरह का डिजाइन आपको मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

नग वाला पायल और बिछिया डिजाइन

पैरो को अगर गॉर्जियस लुक देना है तो फिर इस तरह के डिजाइन को चुन सकती हैं। नग से सजे इस डिजाइन को बारिकी से तैयार किया गया है। नई नवेली दुल्हन पर ये खूब जंचेगा। 

Image Credits: social media