किसी भी साड़ी के साथ अनन्या पांडे का ब्रालेट स्टाइल प्लीटेड ब्रालेट ब्लाउज फ्लैट बैली और स्मॉल ब्रेस्ट लुक को इनहेंस करेगा। लड़कियां प्लीटेड ब्लाउड के पहन सज सकती हैं।
अगर आप एंब्रॉयडरी वाली सिल्वर साड़ी पहन रही हैं तो प्लीटेड ब्लाउज चुनें। आप डीप वी नेक ब्लाउज संग स्लीवलेस नूडल स्ट्रेप ब्लाउज पसंद कर सकती हैं।
रफल साड़ियों को क्लासी लुक देने के लिए एंब्रॉयडर्ड कोर्सेट ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। ऑफ शोल्डर ब्लाउज पतली लड़कियों को ग्लैमरस लुक देंगे।
एंब्रॉयडरी लटकन ब्लाउज में भी आपको प्लीटेड वर्क मिल जाएगा। हल्की लटकन भी आपकी सस्ती साड़ी को महंगा लुक देगी।
लहंगे या फिर साड़ी में ब्रालेट सिल्क-साटन प्लीटेड ब्लाउज आपको सेसी लुक देंगे। आप चाहे तो ऐसे प्लीटेड ब्लाउज में पफ स्लीव भी बनवा सकती हैं।
अगर आप पोल्का डॉट वाली साड़ी पहन रही हैं तो क्रॉप पोल्का टॉप को भी ब्लाउज की तरह कैरी कर सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी आपके ऊपर खूब फबेगी।
टिशू सिल्क आस्तीन के साथ प्लीटेड ब्लाउज ट्राई करके देखें। सिंपल साड़ियों की रौनक बढ़ाने के लिए आप साटन के प्लीटेड फैशनेबल ब्लाउज 1000 रु के अंदर खरीद सकती हैं।