Hindi

सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ ये बनाएं हेयरस्टाइल, दिखेंगी रॉयल और ग्लैमरस

Hindi

देखें हेयर स्टाइल के डिजाइन

सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं? मेसी बन, स्लीक बन, ओपन हेयर, कई विकल्प! जानें कैसे बनाएं ये आसान और खूबसूरत हेयर स्टाइल्स।

Image credits: Instagram
Hindi

साइड पार्टेड मेसी बन विद गजरा

करिश्मा तन्ना की तरह आप भी टिशू सिल्क साड़ी के साथ इस तरह से साइड पार्टेड मेसी बन के साथ गजरा लगाकर साड़ी और चहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साइड पार्टेड ओपन हेयर

बाल चाहे कैसा भी हो, यदि साड़ी पहनने में हो गए हैं लेट, तो जल्दबाजी के लिए ये हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। इसके लिए आप अपने बालों को साइड से पार्ट करके कर्ल कर बालों को सेट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेसी बन

माथा बड़ा है, या स्लाक बन न बने तो आप इस तरह से बालों को पीछे से बांध कर आगे से मेसी बन बना लें, ये आपके चेहरे पर खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन हेयर

बन बनाने में समय लगे या फिर बन नहीं बन रहा हो, तो आप इस तरह से बालों को सेट करके ओपन हेयर रख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीक बन विथ गजरा

आजकल स्लीक बन काफी ट्रेंड में है, ऐसे में बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ इस तरह से स्लाक बन बनाकर गजरा लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

राधिका मर्चेंट जैसा दिखेगा रुबाब और ठाठ, वेडिंग के लिए चुनें 8 लहंगा

अनन्या पांडेय ने फ्लॉन्ट किया इतना महंगा पर्स,जितने में 2 BHK घर आ जाए

स्मॉल ब्रेस्ट+फ्लैट बैली होगी हाइलाइट, Girls पहनें 8 Pleated Blouse

पार्टी में अचानक टूट गया ब्लाउज का हुक, 7 तरह से तुरंत करें फिक्स