Hindi

राधिका मर्चेंट जैसा दिखेगा रुबाब और ठाठ, वेडिंग के लिए चुनें 8 लहंगा

Hindi

गुलाबी गोल्डन जरी लहंगा डिजाइन

इस वेडिंग सीजन आपकी शादी हो रही हैं और आप लहंगे को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आप इस तरीके का जरी वर्क किया हुआ गुलाबी लहंगा पहन सकती हैं, जिस पर नीचे चौड़ा गोल्डन बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट लहंगा लुक करें ट्राई

अपने वेडिंग फंक्शन में आप लाल, पीला, हरा लहंगा पहनने की जगह ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा चुनें। जिसके ऊपर लाल रंग के धागों का खूबसूरत काम है। इसके साथ रेड कलर की हैवी चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

पिंक और ऑरेंज कॉम्बिनेशन करें ट्राई

गुलाबी और नारंगी रंग का कॉम्बिनेशन क्लासी लगता है। जैसे राधिका मर्चेंट ने गुलाबी कलर का फ्लेयर लहंगा पहना हैं। उसके साथ ऑरेंज कलर एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और पिंक चुन्नी पेयर की हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन लहंगा रिसेप्शन के लिए रहेगा बेस्ट

अगर आप अपने रिसेप्शन के लिए कोई एलिगेंट और रॉयल लहंगा चुनना चाहती हैं, तो इस तरीके का गोल्डन कलर का लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके साथ एक बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

रेड हैवी वर्क लहंगा

लाल रंग होने वाली दुल्हन पर बहुत खूबसूरत लगता है। आप राधिका जैसे टमाटर लाल रंग का लहंगा पहनें, जिसके ऊपर व्हाइट और सिल्वर कलर का हैवी वर्क किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी स्टाइल लहंगा

राधिका की तरह आप अपनी शादी में हैवी सी साड़ी को लहंगे स्टाइल में ड्रेप करके एकदम डिफरेंट लुक पा सकती हैं। इसके साथ मिलती-जुलती एक चुन्नी लेकर सिर से ओढ़ें।

Image credits: social media
Hindi

कॉकटेल पार्टी लहंगा लुक

आप अपनी कॉकटेल पार्टी के लिए कुछ इंडो वेस्टर्न लहंगे की तलाश में हैं, तो इस तरीके का कोर्सेट स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें और इसी से मिलती-जुलती फ्लेयर वाली स्कर्ट कैरी करें।

Image credits: social media

अनन्या पांडेय ने फ्लॉन्ट किया इतना महंगा पर्स,जितने में 2 BHK घर आ जाए

स्मॉल ब्रेस्ट+फ्लैट बैली होगी हाइलाइट, Girls पहनें 8 Pleated Blouse

पार्टी में अचानक टूट गया ब्लाउज का हुक, 7 तरह से तुरंत करें फिक्स

बुआ हो जाएंगी मालामाल! जब सुंदर भतीजे के लिए चुनेंगी D से 20 नाम