Hindi

नहीं झड़ेंगे साड़ी और ब्लाउज के नग-मोती, सफाई के ये टिप्स हैं झक्कास

Hindi

हल्के हाथों से करें सफाई

नग और मोती वाले कपड़ों को साफ करते समय हल्के हाथों का उपयोग करें। इन्हें ब्रश या रगड़कर साफ न करें, क्योंकि इससे नग-मोती ढीले हो सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिर्फ ठंडे पानी का इस्तेमाल करें

गुनगुने या गर्म पानी का उपयोग नग-मोती की चमक को कम कर सकता है और इन्हें कमजोर बना सकता है। इसलिए इन्हें ठंडे पानी से ही धोएं।

Image credits: Instagram
Hindi

माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें

हमेशा हल्के डिटर्जेंट या लिक्विड डिटर्जेंट का ही प्रयोग करें। कपड़े को डिटर्जेंट में डुबोने के बजाय घोल में थोड़ी देर के लिए हल्के हाथ से धोएं।

Image credits: Instagram
Hindi

धूप में न सुखाएं

नग-मोती वाले कपड़े को सीधे धूप में न सुखाएं। इससे नगों की चमक फीकी हो सकती है। इन्हें छायादार जगह या ठंडी हवा में सुखाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पॉट क्लीनिंग करें

दाग-धब्बे होने पर पूरे कपड़े को धोने की बजाय सिर्फ दाग वाली जगह को साफ करें। इससे नग और मोती सुरक्षित रहेंगे और कपड़े की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

नेल पॉलिश से कोट करें

नग और मोती को पानी में साफ करने से पहले ट्रांस्पेरेंट नेल पॉलिश से पहले कोट कर लें फिर सूखने के बाद ही पानी से साफ करें। इससे नग-मोती की चमक नहीं कम होगी।  

Image credits: Instagram

पुराने कंबलों को फेंकने से अच्छा बना लें ये 6 काम की चीजें

कोई नहीं कहेगा आंटी, जब पहनेंगे माधुरी दीक्षित सी ये 5 ब्लाउज डिजाइन

सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ ये बनाएं हेयरस्टाइल, दिखेंगी रॉयल और ग्लैमरस

राधिका मर्चेंट जैसा दिखेगा रुबाब और ठाठ, वेडिंग के लिए चुनें 8 लहंगा