पुराने कंबलों को फेंकने से अच्छा है रूम के लिए बना लें ओटोमन कुर्सी, आप इस तरह की ओटोमन कुर्सी को बनाकर खूबसूरत कवर से पैक कर सकते हैं।
पुराने पतले या मोटे कंबल से इस तरह के कुशन या फिर कुशन के लिए कवर भी बना सकते हैं। जो खास तौर पर सर्दियों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
कुत्ता या फिर बिल्ली के बैठने के लिए इस तरह से बेट भी पुराने कंबल और ब्लैंकेट की मदद से बनाया जा सकता है, यह सस्ता में किफायती तरीके से चीजों को इस्तेमाल करने का बेस्ट तरीका है।
सोफा के लिए कवर भी आपके पुराने कंबल से बनाया जा सकता है, कंबल से बनाए हुए कवर में आप लटकन, नग, मोती और पैच वर्क का डिजाइ दे सकती हैं।
ब्लैंकेट या कंबल से आप रग या फिर मेट भी बना सकते हैं, पुराने कंबलों के टुकड़े को इस तरह से जोड़कर पैचवर्क में रग बेहद खूबसूरत लगेगा।
पुराने ब्लैंकेट और कंबलों को काट-काटकर इस तरह से पैचवर्क बेडशीट भी बनाया जा सकता है, सर्दियों में अक्सर लोग कंबल या ब्लैंकेट वाला बेडशीट यूज करते हैं।