पुराने कंबलों को फेंकने से अच्छा बना लें ये 5 काम की चीजें
Other Lifestyle Nov 02 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ओटोमन कुर्सी
पुराने कंबलों को फेंकने से अच्छा है रूम के लिए बना लें ओटोमन कुर्सी, आप इस तरह की ओटोमन कुर्सी को बनाकर खूबसूरत कवर से पैक कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुशन बना लें
पुराने पतले या मोटे कंबल से इस तरह के कुशन या फिर कुशन के लिए कवर भी बना सकते हैं। जो खास तौर पर सर्दियों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेट बेड
कुत्ता या फिर बिल्ली के बैठने के लिए इस तरह से बेट भी पुराने कंबल और ब्लैंकेट की मदद से बनाया जा सकता है, यह सस्ता में किफायती तरीके से चीजों को इस्तेमाल करने का बेस्ट तरीका है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोफा कवर
सोफा के लिए कवर भी आपके पुराने कंबल से बनाया जा सकता है, कंबल से बनाए हुए कवर में आप लटकन, नग, मोती और पैच वर्क का डिजाइ दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रग या मेट
ब्लैंकेट या कंबल से आप रग या फिर मेट भी बना सकते हैं, पुराने कंबलों के टुकड़े को इस तरह से जोड़कर पैचवर्क में रग बेहद खूबसूरत लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैचवर्क बेडशीट
पुराने ब्लैंकेट और कंबलों को काट-काटकर इस तरह से पैचवर्क बेडशीट भी बनाया जा सकता है, सर्दियों में अक्सर लोग कंबल या ब्लैंकेट वाला बेडशीट यूज करते हैं।