Hindi

पुराने कंबलों को फेंकने से अच्छा बना लें ये 5 काम की चीजें

Hindi

ओटोमन कुर्सी

पुराने कंबलों को फेंकने से अच्छा है रूम के लिए बना लें ओटोमन कुर्सी, आप इस तरह की ओटोमन कुर्सी को बनाकर खूबसूरत कवर से पैक कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुशन बना लें

पुराने पतले या मोटे कंबल से इस तरह के कुशन या फिर कुशन के लिए कवर भी बना सकते हैं। जो खास तौर पर सर्दियों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेट बेड

कुत्ता या फिर बिल्ली के बैठने के लिए इस तरह से बेट भी पुराने कंबल और ब्लैंकेट की मदद से बनाया जा सकता है, यह सस्ता में किफायती तरीके से चीजों को इस्तेमाल करने का बेस्ट तरीका है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोफा कवर

सोफा के लिए कवर भी आपके पुराने कंबल से बनाया जा सकता है, कंबल से बनाए हुए कवर में आप लटकन, नग, मोती और पैच वर्क का डिजाइ दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रग या मेट

ब्लैंकेट या कंबल से आप रग या फिर मेट भी बना सकते हैं, पुराने कंबलों के टुकड़े को इस तरह से जोड़कर पैचवर्क में रग बेहद खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैचवर्क बेडशीट

पुराने ब्लैंकेट और कंबलों को काट-काटकर इस तरह से पैचवर्क बेडशीट भी बनाया जा सकता है, सर्दियों में अक्सर लोग कंबल या ब्लैंकेट वाला बेडशीट यूज करते हैं।

Image credits: Pinterest

कोई नहीं कहेगा आंटी, जब पहनेंगे माधुरी दीक्षित सी ये 5 ब्लाउज डिजाइन

सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ ये बनाएं हेयरस्टाइल, दिखेंगी रॉयल और ग्लैमरस

राधिका मर्चेंट जैसा दिखेगा रुबाब और ठाठ, वेडिंग के लिए चुनें 8 लहंगा

अनन्या पांडेय ने फ्लॉन्ट किया इतना महंगा पर्स,जितने में 2 BHK घर आ जाए