Hindi

पार्टी में दिखेंगी पटाखा, स्टाइल करें SRK की बेटी से 6 Blouse Designs

Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

नेट साड़ी हो या फिर प्लेन सीक्वेन वर्क ब्लाउज हर एथनिक लुक में जान डाल देता है। आप हार्टशेप में इसे बनवा सकती हैं। सुहाना ने नेट साड़ी को गोल्डन ब्लाउज संग स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल बैकलेस ब्लाउज

सुहाना खान का डोरी बैकलेस ब्लाउज उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो डीपनेक नहीं पहनती हैं। आप साड़ी के साथ टेलर से ऐसा ब्लाउज 500 रुपए तक सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क साड़ी को ग्लैम लुक देते हुए सुहाना खान ने वन स्ट्रिप डीपनेक ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल किया है। अगर आप भी रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

सुहाना खान ने सिल्क साड़ी को डिफरेंट लुक देते हुए ट्यूब ब्लाउज स्टाइल किया है। आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं। ऐसा ब्लाउज पहन रही हैं तो जूलरी बिल्कुल मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

डोरी ब्लाउज कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। सुहाना खान ने गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को वी नेक बैक ब्लाउज के साथ पहना है। जहां डबल डोरी दी गई है आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

ब्रास वर्क पर सुहाना खान का प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज खूबसूरत लुक दे रहा है। अगर आप कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। इस ब्लाउज में सारा फोकस नेकलाइन पर होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल कोर्सेट ब्लाउज का चलन खूब बढ़ गया है। अगर आप भी कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो प्लेन साड़ी के साथ सुहाना खान से ब्लाउज चुनें। बाजार में 1K तक इसकी कई रेंज मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

छठ में राजपूती पोशाक संग पहनें राजपूती बैंगल, बढ़ेगी हाथों की शान

पहनें विद्या बालन सी 5 साड़ियां, 45 में भी लगेंगी चौदहवीं का चांद

नहीं झड़ेंगे साड़ी और ब्लाउज के नग-मोती, सफाई के ये टिप्स हैं झक्कास

पुराने कंबलों को फेंकने से अच्छा बना लें ये 6 काम की चीजें