सर्दियों में फैशन रहेगा Tiptop, देखें लेटेस्ट Women Sweater Trends
Other Lifestyle Nov 03 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सर्दियों में पहनें स्टाइलिश स्वेटर
नवंबर महीने के साथ सर्दी पड़नी भी शुरू हो गई है। ऐसे में ठंड के साथ स्टाइल कैसे मेंटेन करें ये सबसे बड़ी टेंशन होती है पर आप इन डिजाइनर स्वेटर को पहनकर हूर सी दिखेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
फर वर्क स्वेटर
फ्लावर वर्क पर ये फर स्वेटर ठंड से बचाने के साथ फैशनेबल लुक भी देगा। आप इसे जींस और ट्राउजर दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोर्सेट टॉप
सर्दियों के बीच क्रोशिया वर्क पर ऐसे कोर्सेट टॉप खूब पसंद किये जाते हैं। ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते। अगर आप स्वेटर से कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग वुलन कार्डिंगन
वुलन कार्डिंग यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर खिलते हैं। ये जींस,लैगिंग दोनों को परपेक्ट लुक देंगी। आप 1k के अंदर शानदार स्वेटर कार्डिगन खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रॉप कार्डिगन स्वेटर
क्रॉप कार्डिनग स्वेटर गॉर्जियस लुक देते हैं। आप इन्हें वुलन इनर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के स्वेटर 500-700 रुपए के बीच मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल स्लीव स्वेटर
फ्लोरल वर्क इन दिनों पसंद किया जा रहा है। ऑफिस में सबसे अलग दिखना है तो बेल स्लीव स्वेटर चुनें। ये आपको एस्थेलिक लुक में देने में कोई भी कमी नहीं रखेगा।