सलवार-सूट में आप फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से घेरे वाले फ्लोरलेंथ गुलदस्ता सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट आपको लीक से हटकर स्टाइलिश लुक देंगे।
गोटा-पट्टी या कोई अन्य फैंसी लेस लगा आप ऐसा जैकेट स्टाइल सूट भी ले सकती हैं। इस तरह के सूट आप अलग से फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। संग में दुपट्टा भी नहीं लेना होगा।
ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ में मिल रहा ये बंदगला एंब्रायडरी फ्लोरल वर्क सूट स्टनिंग लग रहा है। इस लुक को कॉलर नेक कम्प्लीट कर रहा है। आप चाहें तो इसे हाफ स्लीव्स में भी चुन सकती हैं।
पतले लोगों पर इस तरह के गुलदस्ता फ्लोरल पैंट कुर्ती सेट डिजाइन काफी स्टाइलिश लगते हैं। फ्रंट बटन डिजाइन पैटर्न का ये सूट आपको सोबर और सटल लुक देगा।
आप स्लीवलेस डिजाइन में ऐसे कलीदार गुलदस्ता सूट सेट भी चुन सकती हैं। इसमें आप पेस्टल शेड के सूट चुनेंगी को इसका प्रिंट उभरकर सामने आएगा। साथ ही ये आपको स्टनिंग लुक देगा।
एवरग्रीन फैशन में फूल-पत्ती डिजाइन यानी फ्लोरल डिजाइंस को सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है। आप चाहें तो ब्लैक कलर में ऐसे कंट्रास्ट फ्लोरल प्रिंट सूट भी चुन सकती हैं।
हैवी गुलदस्ता प्रिंट सूट में आपको ज्यादातर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेंगे। ऐसे सूट हर इवेंट में आपकी शान बढ़ा देंगे। इसे आप जरूर ट्राई करें।
डेली वियर के लिए आप ऐसे स्ट्रैट स्टाइल का डिजाइन चुन सकती हैं। डिजाइन वाली पैन्ट्स मोहरी के साथ यह सिंपल लुक के लिए प्लाजो-लैगिंग काफी स्टाइलिश लगेगा।