Hindi

शादी-पार्टी में लगेंगी Beauty Queen, पहनें अक्षरा सिंह से 8 हैवी लहंगा

Hindi

1. मरून-गोल्डन लहंगा

आने वाले समय में शादी-पार्टीज की धूम रहेगी। इस दौरान यदि आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है, तो आप अक्षरा सिंह जैसा मरून गोल्डन हैवी लहंगा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. ऑरेंज जरी बॉर्डर लहंगा

शादी में आजकल चटख रंग के लहंगा पहनने का चलन बढ़ गया है। आप भी अक्षरा सिंह जैसा ऑरेंज जरी बॉर्डर वाला लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। ये मार्केट में 1000-1200 में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. ब्लू सिल्वर वर्क लहंगा

गोल्डन को छोड़ अब सिल्वर वर्क भी लहंगा में पसंद किया जा रहा है। अगर आप वेडिंग के लिए कोई ड्रेस प्लान कर रही हैं, तो अक्षरा सिंह के ब्लू सिल्वर वर्क लहंगा से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. जिग-जैग मल्टी कलर लहंगा

शादी या फिर पार्टीज के लिए आप जिग-जैग मल्टी कलर लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। अक्षरा सिंह जैसा जिग-जैग लहंगा और ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

5. राजसी स्टाइल लहंगा

वेडिंग पार्टी में यदि आप अपने लुक को एकदम डिफरेंट दिखाना चाहती हैं तो आप राजसी लुक देने वाला लहंगा भी कैरी की सकती है। ऑरेंज-मजेंटा कलर का यह लहंगा खूब जचेगा।

Image credits: instagram
Hindi

6. सिल्वर वर्क लहंगा

वेडिंग पार्टी में आप सिल्वर वर्क वाला ऑरेंज कलर का लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं। पिछले कुछ सालों से सिल्वर वर्क और चमकीली बॉर्डर भी खासी पसंद की जा रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. सिल्वर-गोल्डन वर्क लहंगा

शादी पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए आप अक्षरा सिंह की तरह सिल्वर-गोल्डन वर्क वाला लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

8. पीला मिरर वर्क लहंगा

आजकल मिरर वर्क भी काफी पसंद किया जा रहा है। आने वाले वेडिंग सीजन में आप अक्षरा सिंह सा पीला रंग का मिरर वर्क वाला लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

ना सिलाई का खर्चा ना टेलर की चिकचिक! खरीदें रेडीमेड डिजाइन के 7 ब्लाउज

मिथुन चक्रवर्ती की बहूरानी सी पहनें 10 साड़ी, लगेंगी ब्यूटीफुल वूमन

गुलदस्ता सलवार सूट के 9 पैटर्न! Rohit Bal के डिजाइन जो दिल चुरा लेंगे

सर्दियों में फैशन रहेगा Tiptop, देखें लेटेस्ट Women Sweater Trends